एंजियोप्लास्टी के बाद दादा खतरे से बाहर, आज हार्ट ब्लॉकेज के बाद कोलकाता अस्पताल में हुए थे भर्ती

January 2, 2021 | samvaad365

BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली की तबीयत बिगड़ने के बाद उनहें कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया. गांगुली की तबीयत शनीवार सुबह खराब हुई. रिपोर्ट के मुताबिक अपने घर के जिम में वर्कआउट करने के दौरान गांगुली को सीने में दर्द हुआ. इसके बाद परिजनों ने उन्हें तुरंत कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में एडमिट कराया.

48 वर्षीय सौरव गांगुली की एंजियोप्लास्टी की गई जिसके बाद वुडलैंड्स अस्पताल ने बयान जारी करते हुए बताया की ‘सौरव गांगुली की हालत अब स्थिर है. फिलहाल सौरव गांगुली बिलकुल ठीक हैं. उन पर 24 घंटे नजर रखी जाएगी. वह पूरी तरह से होश में हैं. उनके हार्ट में दो ब्लॉकेज थे. वुडलैंड्स अस्पताल की सीईओ डॉ. रूपाली बसु और डॉ. सरोज मंडल ने बताया कि उनके हार्ट में कई ब्लॉकेज थे, जो ‘क्रिटिकल थे’. राहत की बात है कि उनकी तबीयत स्थिर है. उन्हें स्टेंट लगाया गया है.

दाद के अस्पताल पहुंचने पर कई दिग्गजों ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की थी.

ममता बनर्जी से लेकर ICC, BCCI, कई क्रिकेटर्स औऱ पूर्व क्रिकेटर्स ने दादा के जल्द स्वास्थ होने की कामना की.

(संवाद365/डेस्क)

यह भी पढ़ें-सीमान्त जनपद पिथौरागढ़ में लगातार बढ़ रहा कोरोना का कहर, अब तक 46 लोग गंवा चुके हैं अपनी जान

57191

You may also like