रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे ईरान, द्विपक्षीय रक्षा संबंधों पर करेंगे चर्चा

September 6, 2020 | samvaad365

शनिवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तेहरान पहुंच गए जहां वह अपने ईरानी समकक्ष से मुलाकात कर द्विपक्षीय रक्षा संबंधों पर चर्चा करेंगे। इससे एक दिन पहले ही उन्होंने फारस की खाड़ी के देशों से अपने मतभेदों को परस्पर सम्मान के आधार पर बातचीत से सुलझाने का भी अनुरोध किया था। रूस की तीन दिवसीय यात्रा पूरी करने के बाद सिंह मास्को से तेहरान पहुंचे। उन्होंने मास्को में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के रक्षा मंत्रियों की बैठक में हिस्सा भी लिया। रक्षा मंत्री ने रूस, चीन और मध्य एशियाई देशों के अपने समकक्षों के साथ इस दौरान द्विपक्षीय बातचीत भी की।

https://twitter.com/rajnathsingh/status/1302176477387972608?s=20

 

रक्षा मंत्री के कार्यालय ने ट्वीट किया, ”रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज रात तेहरान पहुंच गए। वह इस यात्रा में ईरान के रक्षा मंत्री (ब्रिगेडियर जनरल आमिर हतामी) से मुलाकात करेंगे।” भारत ने शुक्रवार को कहा था कि वह फारस की खाड़ी में स्थिति को लेकर ‘बेहद चिंतित’ है और क्षेत्र के देशों से परस्पर सम्मान पर आधारित बातचीत के जरिये अपने मतभेदों को सुलझाने का अनुरोध करता है।

https://youtu.be/gv5B79X-AE4

यह भी पढ़े: पति के भोजन बनाने के बात पर पत्नी ने काट डाला पति को

संवाद365/कोमल राजपूत

53936

You may also like