दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर हेमंत बिरजे को मिला वर्ल्ड ह्यूमन राइटस अवार्ड

March 15, 2021 | samvaad365

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर टार्जन फिल्म फेम हेमंत बिरजे और बालिका वधू की गहना फेम शीतल खांडल को दिल्ली में वर्ल्ड ह्यूमन राइटस अवार्डस 2021 से सम्मानित किया गया। ये अवार्ड उन्हे वर्ल्ड ह्यूमन राइटस ओर्गेनाइजेशन व आलंबन चेरीटेबल ट्रस्ट द्वारा दिल्ली के उत्तम नगर इलाके के निमंत्रण पार्टी हॉल मे आयोजित समारोह में दिया गया। इस मौके पर बालीवुड, समाजसेवा, संगीत जगत के कई दिग्गज मौजूद थे। कार्यक्रम के आयोजक योगराज शर्मा ने बताया कि इस मौके पर 12 गायकों की लाइव परफोरमेंस व सोशल कॉज बेटी बचाओ बेटी पढाओ के लिए एक फैशन शो का आयोजन भी किया गया.

शर्मा ने बताया कि वर्ल्ड ह्यूमन राइटस ओर्गेनाइजेशन जो अब तक करीब 15 राज्यो और करीब 20 देशो में अपने सहयोगी स्थापित कर चुकी है, की तरफ से ये सम्मान समारोह आयोजित किया गया था। अवार्डस पाने वालो व स्टेज परफोर्मेंस करने वाले सिंगर्स में बालीवुड सिंगर आशू पंजाबी, पंकज जेसवानी, अरुण धमीजा, प्रीतपाल सिंह नीटा, सन्नी सहोता, सिंपल शर्मा, सतवंत बादशाह के अलावा सपना चौधरी के साथ वल्लाह हबीबी गाने से मशहूर हुए केडी सिंह, अमृत गुरी, मास्टर उज्जवल, सुरमनी सिंह, अनुराधा कुमारी और अक्की स्टार प्रमुख थे। अवार्डस लेने वालो मे बालीवुड कलाकार श्याम सोनी, मॉडल एक्ट्रेस अंजलि, सोनया, जोनी मधू, श्वेता श्रीवास्तव, योगगुरु मंगेश त्रिवेदी, लेखिका मोनिका शर्मा “मन्न” उत्तर प्रदेश से आए समाजसेवी डा. अखलाक अहमद, ज्योतिषाचार्या किरण चावला, भारत वेडिंग क्राफ्ट, पंकज भारद्वाज, नमन शर्मा, अमन परवाना, राजेश्वरी देवी, वरिष्ठ पत्रकार विनोद शर्मा, एंकर आशा शर्मा, प्रिया झा, हिमांशू व भारती चौहान प्रमुख थे। समाजसेवी संजय चौधरी को वर्ल्ड ह्यूमन राइटस ओर्गेनाइजेशन का दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया। फैशन शो मे कोरयोग्राफी सचिन सिंह और श्वेता मिश्रा ने की। एक्ट्रेस बेबी तान्या को उनकी शोर्ट फिल्म करोना वैक्सीन नो शोर्टकट के लिए बेस्ट बाल कलाकार पुरुस्कार दिया गया। नवोदित कलाकार दीपांशू सोनी की एलबम सुन ले जरा का लांच टार्जन फेम अभिनेता हेमंत बिरजे ने किया.

(संवाद 365/डेस्क)

यह भी पढ़ें-  देहरादून: Bulls Open Shooting चैंपियनशिप का हुआ आयोजन, सीएम तीरथ की धर्मपत्नी प्रोफेसर डॉ रश्मी त्यागी रावत भी हुईं शामिल

59286

You may also like