ईद मुबारक हो… सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के साथ लोग मना रहे ईद

May 25, 2020 | samvaad365

सोमवार को देश भर में ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जा रहा है। इस दिन मस्जिदों को सजाया जाता है, नए कपड़े पहने जाते हैं और लोग एक दूसरे को गले मिलकर इस दिन की बधाई देते हैं। दरअसल, रमजान के पाक महिने में मुस्लिम समुदाय के लोग 30 दिन तक रोज़ा रखते हैं। रोज़े के दिनों के बाद ईद ही पहला मौका होता है जब दिन में खाना खाया जाता है। प्यार और दोस्ती का प्रतीक त्योहार ईद बहुत खास होता है। घरेलू कलह के निपटारे के लिए ईद को खास दिन माना जाता है साथ ही ईद के दिन मस्जिद में सुबह की प्रार्थना से पहले, हर मुसलमान का फ़र्ज़ है कि वो जरुरतमंद को दान करें। उसके बाद मुसलमान अल्लाह का शुक्रिया करते हैं कि खुदा ने उन्हें इतनी ताकत दी कि वह 30 दिन तक रोज़ा रखने में कामयाब रहे।

आपको बता दें कि कोरोना संकट की वजह से देश में लॉकडाउन है। जिसकी वजह से इस बार ईद के मौके पर वैसी रौनक नहीं है जैसी हर साल होती है। इस बार लोगों को अपने घरों में ही रहकर ईद मनानी होगी। लोगों में भी इस बात की पूरी जागरुकता है, इसलिए वह भी मस्जिदों में जाने के बजाय नमाज घर में ही अदा कर रहे हैं ताकि संक्रमण न फैले।

वहीं आज उत्तराखंड के अलग-अलग शहरों में ईद-उल-फितर का त्योहार बहुत सादगी के साथ मनाया जा रहा है। लॉकडाउन के चलते ईदगाह और मस्जिदों में चंद लोगों ने ही नमाज अदा की। ज्यादातर लोग अपने अपने घरों में ही नमाज अदा कर रहे हैं। जिससे साफ पता चलता है कि लोग लॉकडाउन के नियमों का पूरा पालन कर रहे हैं। देहरादून, हरिद्वार, टिहरी समेत अन्य जिलों में भी लोगों ने उलेमाओं की अपील के तहत शारीरिक दूरी का पालन कर ईद मनाई।

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्विट कर देशवासियों को ईद की बधाई दी। पीएम मोदी ने लिखा कि, ‘ईद मुबारक, ईद-उल-फितर की आप सभी को बधाई। ये खास पर्व हम सभी के जीवन में भाईचारा और शांति लाए। हर कोई स्वस्थ रहे और खुश रहे’।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी देशवासियों को ईद की बधाई दी। राष्ट्रपति ने लिखा कि ‘इस बार ईद मनाते वक्त कोरोना संकट को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ज़रूर करें’। बहरहाल, ईद के इस पाक त्योहार की आप सभी को मुबारकबाद।

यह खबर भी पढ़ें-उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची 317, पूरा प्रदेश ऑरेंज जोन में पहुंचा

संवाद365/काजल

50128

You may also like