तय समय पर होगी JEE-NEET की परीक्षा, पुनर्विचार याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने किया खारिज

September 4, 2020 | samvaad365

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने NEET परीक्षा को लेकर 6 राज्यों की ओर से दाखिल की गई रिव्यू पिटीशन को खारिज कर दिया है। दरअसल, 6 राज्यों के कैबिनेट मंत्रियों ने NEET और JEE परीक्षा को टालने के लिए रिव्यू पिटीशन दायर की थी, जिसमें कोर्ट द्वारा 17 अगस्त को दिए गए आदेश पर पुनर्विचार करने की मांग की गई थी, लेकिन कोर्ट ने इस सभी याचिका को खारिज कर दिया है। यानी कि सुप्रीम कोर्ट ने 1 सितंबर से 6 सितंबर तक होने वाली जेईई मेन (JEE Main) और 13 सितंबर को आयोजित होने वाली नीट (NEET UG) परीक्षा को हरी झंडी दे दी है। कोर्ट के आदेश के बाद ये बात साफ हो चुकी है कि देश में होने वाली जेईई मेन और नीट परीक्षाएं अपने निर्धारित शेड्यूल पर ही आयोजित की जाएंगी।

यह खबर भी पढ़ें-रुद्रप्रयाग: स्वास्थ्य विभाग की बढ़ी मुश्किलें, हड़ताल पर गए कोरोना वाॅरियर्स

संवाद365/काजल

53885

You may also like