कराचीः पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज पर आतंकी हमला, पांच की मौत

June 29, 2020 | samvaad365

नई दिल्ली: सोमवार को पाकिस्तान के कराची में आतंकी हमला पेश आया है। इस हमले में पांच लोगों की मौत हो गई है, वहीं तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं। ये आतंकी हमला कराची की पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज की बिल्डिंग में किया गया। वहीं चार संदिग्ध आंतकियों के मारे जाने की खबर है। बिल्डिंग में मौजूद लोगों को बाहर निकालने की कवायद जारी है। वहीं भारी तादाद में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है। पाकिस्तान मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज की बिल्डिंग में चार आतंकी घुसे और अंधाधुंध फायरिंग करने लगे। फिलहाल, चारों आतंकियों को मार गिराया गया है। आतंकियों की फायरिंग में पांच लोगों के मारे जाने की खबर है। आतंकियों ने स्टॉक एक्सचेंज की इमारत के मेन गेट पर ग्रेनेड से हमला किया और अंधाधुंध फायरिंग करते हुए इमारत में घुस गए। इस फायरिंग के दौरान एक पुलिस अफसर और एक सिक्योरिटी गार्ड के घायल होने की खबर है।

https://youtu.be/bzZiTn_2YdQ

यह खबर भी पढ़ें-देहरादून: आज से प्रदेश में अच्छी बारिश की उम्मीद, इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश

संवाद365

51249

You may also like