कोरोना संकट काल के बीच किसानों पर पाकिस्तान से आई टिड्डियों की मार

May 26, 2020 | samvaad365

देश और दुनिया इस वक्त कोरोना वायरस से परेशान है लेकिन कोरोना संकटकाल के बीच में भारत के किसानों पर एक और हमला हुआ है…. ये हमला है टिड्डियो का…. पाकिस्तान से आए टिड्डियों के दल ने किसानों की मुश्किलों को और भी ज्यादा बढ़ा दिया है….. किसानों पर टिड्डी दल का प्रकोप किसी बड़ी आपदा से कम नहीं है।

तस्वीरों में आप देख सकते हैं किस तरह से लाखों की तादात में टिड्डियों का दल आफत बनकर आ रहा है….. टिड्डि दल का सबसे बड़ा असर मध्यप्रदेश, राजस्थान और यूपी जैसे राज्यों पर पड़ रहा है….. बताया जा रहा है कि टिड्डियों का यह दल ईरान…. पाकिस्तान और अफ्रीका को भी मुश्किलों में डाल चुका है…. यह दल पाकिस्तान से भारत में प्रवेश कर गया है….  पहले राजस्थान और फिर मंदसौर होते हुए अब ये दल मध्य प्रदेश में भी घुस चुका है…. टिड्यिों से बचने के लिए किसान ढोल… थाली… और पटाखे बजा रहे हैं….. वहीं प्रशासन ने भी कोरोना काल में टिड्यिों से निपटने के लिए कमर कस ली है…. कई जगहों पर खुद प्रशासनिक अधिकारी टिड्डियों से निपट रहे हैं… कीटनाशक का छिड़काव किया जा रहा है।

बहरहाल टिड्डियों के दल का ये अटैक कोई नया नहीं है लेकिन इस बार देश और किसान पहले से ही कोरोना की मार झेल रहे हैं ऐसे में टिड्डियो से होने वाला नुकसान उनके लिए काफी घातक हो सकता है।

यह खबर भी पढ़ें-देहरादून: सीएम रावत ने क्वारंटीन सेंटर पहुंच व्यवस्थाओं का लिया का जायजा

संवाद365/डेस्क

50165

You may also like