महाराष्ट्र: औरंगाबाद में दिल दहलाने वाली घटना… मालगाड़ी ने घर लौट रहे मजदूरों को रौंदा… 16 की मौत

May 8, 2020 | samvaad365

औरंगाबाद: कोरोना महामारी की वजह से देश में लॉकडाउन चल रहा है। इस बीच शुक्रवार सुबह महाराष्ट्र के औरंगाबाद में रेल की पटरी पर प्रवासी मजदूरों को एक मालगाड़ी ने रौंद दिया। ये हादसा सुबह 6 बजकर 30 मिनट के करीब हुआ। दरअसल, औरंगाबाद के जालना रेलवे लाइन पर ये हादसा तब हुआ जब ये सभी मजदूर पैदल अपने घर की ओर जा रहे थे। हादसे में 16 मजदूरों की मौत हो चुकी है। ये सभी मजदूर मध्य प्रदेश के रहने वाले थे। वहीं घटना के बाद स्थानीय प्रशासन और रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे।

वहीं इस मामले पर रेलवे ने बयान जारी किया है। दक्षिण सेंट्रल रेलवे की चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर का कहना है कि औरंगाबाद में कर्माड के पास एक हादसा हुआ है, जहां मालगाड़ी का एक खाली डिब्बा कुछ लोगों के ऊपर चल गया है। आरपीएफ और स्थानीय पुलिस मौके पर मौजूद है।

भारतीय रेलवे की ओर से इस हादसे को लेकर जो बयान जारी किया गया है, उसमें कहा गया है कि औरंगाबाद से कई मजदूर पैदल सफर कर रहे थे, कुछ किलोमीटर चलने के बाद ये लोग ट्रैक पर आराम करने के लिए रुके, उस वक्त मालगाड़ी आई और उसकी चपेट में कुछ मजदूर आ गए।

मुआवजे का ऐलान

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतक मजदूरों के परिवार वालों को 5-5 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है। उन्होंने रेल मंत्री से बात कर घायलों की मदद करने को कहा है।

https://www.youtube.com/watch?v=jEPT3phxcOI&t=57s

यह खबर भी पढ़ें- उत्तराखंड के शराब प्रेमियों के लिए बड़ी खबर, सरकार ने बढ़ाये शराब के दाम, लगाया शराब हेल्थ केयर टैक्स

यह खबर भी पढ़ें-रविन्द्रनाथ टैगोर के जन्मोत्सव पर शांति निकेतन ट्रस्ट फॉर हिमालय ने आयोजित किया वेब सेमिनार, केन्द्रीय मंत्री निशंक रहे शामिल

संवाद365/काजल

49462

You may also like