कोरोना प्रकोप के बीच मोदी सरकार का बड़ा फैसला… आयुष्मान योजना के तहत हो सकेगा कोरोना का इलाज

March 24, 2020 | samvaad365

नई दिल्ली: जैसे जैसे कोरोना के मामले देश में बढ़ रहे हैं वैसे वैसे सरकार भी तमाम जरूरी कदम उठा रही है। इस बीच सरकार ने आयुष्मान भारत योजना में कोरोना वायरस के पैकेज को जोड़ने का अहम फैसला लिया है। इसके अंतर्गत सभी लाभार्थियों को आयुष्मान भारत के मौजूदा मानदंडों के अनुसार शामिल किया जाएगा। वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब कोरोना का टेस्ट के लिए सरकार के प्राइवेट लैब से भी हाथ मिलाया है लेकिन इसके टेस्ट की कीमत काफी ज्यादा है इसलिए सरकार का ये कदम काफी अहम हो जाता है। आपको बता दें कि देश भर में कोरोना मरीजों की संख्या 511 हो गई है जिसमें से 10 लोगों की मौत भी हो गई है।

यह खबर भी पढ़ें-देश में कोरोना पॉजिटिव मामले हुए 500 के पार… आज रात 8 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

यह खबर भी पढ़ें-देश में कोरोना से एक और मौत… देश में कुल मौत 9… कोरोना के मामले हुए 433

संवाद365/काजल

47989

You may also like