Nepal Plane Crash : हवाईअड्डे पर उतरते वक्त विमान हुआ क्रैश, 67 लोगों की मौत

January 15, 2023 | samvaad365

नेपाल में रविवार को एक यात्री विमान पोखरा हवाई अड्डे पर उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में 72 लोग सवार थे। नेपाल नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएएएन) ने बताया कि येती एअरलाइंस के 9एन-एएनसी एटीआर-72 विमान ने सुबह 10.33 बजे काठमांडू से उड़ान भरी थी।

Plane crash in nepal
Plane crash in nepal

सेती नदी के किनारे दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान

जानकारी के मुताबिक, पोखरा हवाई अड्डे पर उतरते समय विमान पुराने हवाई अड्डे और नए हवाई अड्डे के बीच सेती नदी के किनारे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे। बचाव अभियान जारी है।

धमाके के बाद विमान में आग लगी

सोशल मीडिया पर पोस्ट की गईं तस्वीरों और वीडियो में दुर्घटनास्थल से धुआं उठता हुआ दिखाई दे रहा है। कुछ लोगों ने हादसे के वक्त धमाके की आवाज सुनी। विमान में आग लगी हुई थी।

सेना ने संभाला मोर्चा

पोखरा हवाई अड्डे पर यात्री विमान दुर्घटना के बाद नेपाल सरकार ने कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई है। प्रधानमंत्री पुष्प कल दहल ‘प्रचंड’ ने बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दे दिए हैं। सेना ने भी मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया है।

किसी के भी बचने की उम्मीद न के बराबर

हादसा बेहद भयानक बताया जा रहा है। बचाव और राहत में जुटे लोगों की मानें तो हादसे में किसी के भी बचने की उम्मीद न के बराबर है।

विमान में आग की लपटें देखी गईं

सिविल एविएशन अथॉरिटी ने बताया कि लैंडिंग से ठीक पहले विमान में आग की लपटें देखी गईं। इसलिए मौसम की खराबी की वजह से दुर्घटना होने की बात कहना ठीक नहीं होगा।

संवाद 365, दिविज बहुगुणा

यह भी पढ़ें : जोशीमठ को लेकर दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट कल करेगा सुनवाई, होटलों का ध्वस्तीकरण जारी

84862

You may also like