बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी कनाडा की नागरिकता छोड़ दी

February 25, 2023 | samvaad365

महाराष्ट्र – बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी कनाडा की नागरिकता छोड़ दी है। अक्षय कुमार अपनी कनाडाई नागरिकता को लेकर सोशल मीडिया पर अक्सर आलोचना का सामना करते हैं। सोशल मीडिया ट्रोलर्स अक्सर उनको ‘कनाडाई कुमार’ कहकर आलोचना करते हैं। सोशल मीडिया पर कनाडाई नागरिकता की वजह से ट्रोल्‍स होने के बाद बॉलीवुड अभिनेता अक्षय ने अपने फैंस से वादा किया था कि वह जल्द ही भारतीय पासपोर्ट के लिए आवेदन करेंगे।

अक्षय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने भारतीय पासपोर्ट के लिए आवेदन कर दिया है। इसके साथ ही वह कनाडा की नागरिकता छोड़ रहे हैं। अक्षय कुमार ने कहा कि भारत मेरे लिए सब कुछ है। आज जो भी मैंने पाया है या कमाया है, वह यहां से है। मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे भारत को ये सब वापस देने का मौका मिला। बुरा लगता है जब लोग बिना कुछ जाने कुछ भी कहते हैं। अक्षय कुमार ने अपने कनाडाई नागरिकता लेने पर भी बात की।

उन्‍होंने बताया कि क्यों कनाडाई नागरिकता ली थी। अक्षय ने कहा कि यह 1990 के दशक की बात है। तब मेरी 15 फिल्में लगातार फ्लॉप गई थी। फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर खराब प्रदर्शन ने ही मुझे कनाडा की नागरिकता लेने के लिए प्रेरित किया। अक्षय ने आगे कहा कि मेरी फिल्में चल नहीं रही थीं और काम करना था। तब कनाडा में रहने वाले मेरे एक दोस्त ने सलाह दी कि यहां आ जाओ। इसके बाद मैंने नागरिकता के लिए आवेदन किया और मुझे कनाडा की नागरिकता मिल गई।

अक्षय कुमार ने कहा कि मेरी किस्मत अच्छी थी। 15 फ्लॉप फिल्मों के बाद दो फिल्में सुपरहिट हो गईं। दो फिल्मे हिट होने के बाद मुझे फिल्में मिलने लगी। जिसके बाद में यह भूल गया कि मेरे पास पासपोर्ट कहां का है। मैंने इस बारे में कभी सोचा ही नहीं। बता दें कि 24 फरवरी को अक्षय कुमार की फिल्म ‘सेल्फी’ रीलीज हो रही हे। फिल्म रीलीज से पहले अपने फैंस को अक्षय ने कनाडा की नागरिकता का त्याग करने और भारत के पासपोर्ट के लिए आवेदन करने की खबर सुनाई है।

85827

You may also like