नवी मुंबई में बसे प्रवासी उत्तराखंड परिवार द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

January 3, 2019 | samvaad365

नवी मुंबई थाने रायगढ़ जिला में बसे प्रवासी उत्तराखंड परिवार द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम को संस्कृति फेडरेशन एरोली द्वारा आयोजित किया गया जिनका मकसद सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए एक जगह एकत्रित कर सभी से संवाद सादना तथा उत्तराखंडी महिलाओं का मनोबल बढ़ाना व समीकरण की दिशा में पहल करना है.

इस पहल के अंतर्गत पिछले 3 सालों से 31 दिसंबर के दिन नव वर्ष की पूर्व संध्या पर उत्तराखंडी गृहणी महिलाओं के लिए ‘मिसेज उत्तराखंड’ कार्यक्रम का आयोजन कर महिलाओं को एक योग्य मंच प्रदान करना है.

कार्यक्रम का दूसरा उद्देश्य यह भी है कि नवी मुंबई ठाणे रायगढ़ जिले में रहने वाले सभी प्रवासी उत्तराखंड परिवार को इस कार्यक्रम के माध्यम से एकत्रित कर नववर्ष को अपनों के बीच, बड़ों के आशीर्वाद व अपने उत्तराखंड परिवार के साथ मनाए और जो गृहणी सिर्फ घर पर रहकर समय बिताती हैं।

वह अपने पूरे परिवार व अपने बड़े परिवार यानी परदेस में बसे उत्तराखंड परिवार के साथ नववर्ष का स्वागत करती हैं.

मिसेज उत्तराखंड, उत्तराखंड के महिलाओं के लिए बड़ा प्लेटफार्म है इसके जरिये उन्हें अपना अभिनय व प्रतिभा दिखाने का पूरा मौका मिलता है इस साल की मिसेज उत्तराखंड 2019 की विजेता रही-

प्रथम विजेता-प्रवृत्ति देव चंद

उपविजेता-प्रिया राकेश रावत

सेकंड रनर अप -अंजलि सावंत

बेस्ट स्माइल-मीना नेगी

बेस्ट टैलेंट-सपना पांडे

बेस्ट आइकन-रीना जोशी

कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु संस्कृति फाउंडेशन परिवार की टीम ने काफ़ी मेहनत की.इसके अलावा लिस्ट मीना शर्मा, कमला मेहता, पूजा, अंकिता मनवाल, विरेंद्र शेखर, अमन, अर्जुन राज, धनवीर चम्याल, प्रदीप रावत, पप्पू भरतवाण, सुंदर सिंह धपोला, राकेश रावत, गजेंद्र चंद, कैलाश चंद, मंजू नेगी मीना रावत, संतोष रावत, आयोजक सुरेश राणा, माधवानंद भट्ट, जगदीश सावंत, बहादुर बिष्ट का योगदान रहा.

इस साल के मिसेज उत्तराखंड में दिल्ली,पूना,सूरत व पिथौरागढ़ से महिलाओं ने भाग लिया.

यह ख़बर भी पढ़े-मुंबई में पहाड़ी गानों पर थिरके लोग, कई लोग हुए सम्मानित

यह ख़बर भी पढ़े-पहल : काफल फाउंडेशन ने दिव्यांग प्रतिभाओं के लिए मुंबई में आयोजित किया भव्य समारोह

मुंबई/रोहित नेगी

29191

You may also like