पाक को झटका, यूएस पाकिस्तानी नागरिकों को नहीं देगा 5 साल का वीजा

March 6, 2019 | samvaad365

14 फरवरी को भारत में हुए पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में आतंकवादियों को पनाह देने वाले देश पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। जहां भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई बड़े कड़े कदम उठाए वहीं अब अमेरिका भी पाक को लेकर सचेत हो गया है।

जी हां अमेरिका ने पाकिस्तान के खिलाफ फैसला लेते हुए पाकिस्तानी नागरिकों को मिलने वाले वीजा की अवधि पांच साल से घटाकर 12 महीने कर दी गई है।  सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान में मौजूद अमेरिकी राजदूत ने इस बात की सूचना सरकार को दी है। वहीं खबरों की मानें तो नए नियमों में पाकिस्तानी पत्रकार और मीडियापर्सन के लिए और भी मुश्किल है, उनको मिलने वाले वीज़ा की अवधि 3 महीने कर दी गई है।

इतना ही नहीं अमेरिका ने वीज़ा की अवधि घटाने के साथ-साथ वीज़ा के लिए दी जाने वाली फीस भी बढ़ा दी है। यानी अगर कोई पाकिस्तानी नागरिक अमेरिका जाना चाहता है तो वह एक बार में 12 महीने से अधिक वहां नहीं रह सकता है, अगर उसे अधिक समय तक वहां रहना हुआ तो उसे वापस पाकिस्तान आना होगा और वीज़ा को रिन्यू करवाना होगा। गौरतलब है कि दुनियाभर में पाकिस्तान को एक आतंकवादी पनाहगार देश समझा जाता है जिसके चलते अब कई देश पाक के खिलाफ सख्ती बरतने लगे हैं।

यह खबर भी पढ़ें-SC/ST-OBC आरक्षण: सरकार पर लटकी तलवार

यह खबर भी पढ़ें-क्या अब आतंकवादी करेंगे समुद्र से हमला?

दिल्ली/काजल

33076

You may also like