राजस्थान में बर्ड फ्लू से दहशत, अब तक 200 के करीब कौवे मरकर जमीन पर गिरे

January 3, 2021 | samvaad365

राजस्थान में कोरोना संकट के बीच बर्ड फ्लू ने दहशत मचा दी है.

प्रदेश के पांच जिलों में बीते एक हफ्ते में प्रदेशभर में पक्षियों की मौत जारी है. कौवों की मौत का ये सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बात करें कोटा की तो वहां अबतक 47 कौवे मरे मिले हैं तो जालवाड़ा में 100 और बारां में अबतक 72 कौवै मरे मिले हैं.

झालावाड़ से सैंपल भोपाल भेजे जाने के बाद बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के साथ ही प्रशासन के बीच हड़कंप मच गया है. वहीं लगातार हाडौती क्षेत्र में कौवों की मौत हो रही है.

ताजा अपड़ेट यह है कि झालावाड़, कोटा और बारां जिले में बड़ी संख्या में कौवों की मौत का मामला सामने आया है.

वहीं मामले को लेकर राजस्थान के पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया ने कहा की यह एक गंभीर मामला है. वहीं मामले को लेकर मंत्री ने संबंधित अधिकारियों के साथ एक आपात बैठक भी की है. कटारिया ने कहा की हमारी नजर लगातार इसपर बनी हुई है.

मिली सचूना के अनुसार बारां में जिस स्थान पर कौंवे मृत पाए गए, उस स्थान को जीरो मोबिलिटी किया गया है। डॉक्टरों की टीम के साथ वन विभाग का स्टाफ भी मौके पर तैनात किया गया है। अन्य पक्षियों पर पूरी तरह से निगरानी रखी जा रही है। बारां जिला प्रशासन ने जिले भर में अलर्ट जारी किया है।

मिली जानकारी के अनुसार बर्ड फ्लू लगातार हाड़ौती संभाग के एक ही प्रजाति के कौओं को अपनी चपेट में लेता जा रहा है. लगातार कौवों की मौत की संख्या बढ़ती जा रही है.

(संवाद365/डेस्क)

यह भी पढ़ें-बहुत बड़ी और अच्छी खबर: भारत में बनीं 2 वैक्सीनों को DCGI ने दी मंजूरी, SerumInstIndia और BharatBiotech की वैक्सीन को मिली मंजूरी

57206

You may also like