प्रोबेशनर्स आईपीएस अधिकारियों का दीक्षांत समारोह, वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पीएम मोदी ने किया संबोधित

September 4, 2020 | samvaad365

दीक्षांत परेड के साथ देश की पुलिस को 131 आईपीएस अधिकारी मिल गए। सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी हैदराबाद में 2018 बैच के आईपीएस अधिकारियों की दीक्षांत परेड शपथ के साथ संपन्न हुई, तिरंगे की शपथ लेकर ये 131 आईपीएस अधिकारी अब अपना दायित्व निभाने के लिए तैयार हैं। इन 131 अधिकारियों में इस बार 28 महिला अधिकारी शामिल थी।

आमतौर पर प्रोबेशनर्स आईपीएस अधिकारियों की दीक्षांत परेड में उनेक परिजन और अन्य दोस्तों को भी शामिल होने की अनुमति होती है लेकिन इस बार कोरोना वायरस महामारी के चलते वो मौजूद नहीं हो पाए। दो साल तक प्रोबेशनर्स आईपीएस अधिकारियों को बुनियादी पाठ्यक्रम के साथ साथ फील्ड और कई तरह से ट्रेन किया जाता है।

इस बार कोरोना वायरस के चलते अंतरराष्ट्रीय उड़ान भी प्रतिबंधित रही जिस वजह से नेपाल, भूटान और मालदीव के अधिकारी भी परेड में शामिल नहीं हो पाए। सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी के डायरेक्टर अतुल कर्णवाल ने दीक्षांत परेड की सलामी ली।

दीक्षांत परेड के बाद वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी प्रोबेशनर्स आईपीएस अधिकारियों को संबोधित किया इस दौरान प्रधानमंत्री से कुछ प्रोबेशनर्स अधिकारियों ने बात भी की। इस बार अपने फील्ट अटैचमेंट के दौरान इन आईपीएस अधिकारियों को कोरोना वायरस से बनी परिस्थितियों को करीब से देखने का मौका भी मिला तथा इस दौरान कई अधिकारियों ने शानदार काम भी किया, दीक्षांत परेड के बाद अब ये अधिकारी अपने अपने काडर में अपनी सेवाएं देने के लिए तैयार हैं।

यह खबर भी पढ़ें-रुद्रप्रयाग: विस्थापन की आस लगाए हैं डोणी तोक के ग्रामीण, ग्रामीणों के घरों में पड़ गई हैं दरारें

संवाद365/डेस्क

53875

You may also like