पीएम मोदी ने किया ‘अटल टनल’ का उद्घाटन

October 3, 2020 | samvaad365

शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोहतांग में  दुनिया की सबसे बड़ी ‘अटल टनल’ का लोकार्पण किया। लाहौल घाटी के बाशिंदों के लिए ये एक बड़ा दिन है। यह सुरंग 9.02 किमी लंबी है। टनल के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आज सिर्फ अटल जी का ही सपना पूरा नहीं हुआ है, बल्कि हिमाचल प्रदेश के करोड़ों लोगों का दशकों पुराना इंतजार खत्म हुआ है। मेरा सौभाग्य है कि मुझे अटल टनल के लोकार्पण का अवसर मिला है। अक्सर लोकार्पण की चकाचौंध में वो लोग कहीं पीछे रह जाते हैं, जिनके परिश्रम से ये सब संभव हुआ है। इस महायज्ञ में अपना पसीना बहाने वाले, अपनी जान जोखिम में डालने वाले, मेहनतकश जवानों, इंजीनियरों और मजदूर भाई बहनों को मैं नमन करता हूं। अटल टनल के उद्दघाटन के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे।

आपको बता दें कि लगभग 9 किमी लंबी अटल टनल 10 हजार फीट (करीब 3 हजार मीटर) की ऊंचाई पर स्थित है। इतनी ऊंचाई पर बनी यह दुनिया की सबसे लंबी सुरंग है। इससे लेह और मनाली के बीच की दूरी 46 किलोमीटर कम हो जाएगी। 10 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित दुनिया की सबसे लंबी रोड टनल देश में बनकर तैयार हो गई है। इसे बनाने में 10 साल लग गए। अब इससे लद्दाख सालभर शेष भारत से पूरी तरह से जुड़ा रहेगा।

यह खबर भी पढ़ें-रुद्रप्रयाग: 1960 में बनी रुद्रप्रयाग की सुरंग होगी रिपेयर, जल्द होगा काम शुरू

संवाद365/काजल

54929

You may also like