पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को अंतिम विदाई, पीएम मोदी ने दी श्रद्धाजंलि

September 1, 2020 | samvaad365

नई दिल्ली: सोमवार को पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन हो गया। उन्होंने 84 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर करीब 2 बजे नई दिल्ली के लोधी रोड स्थित श्मशान घाट में किया जाएगा। प्रणब दा का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए उनके 10 राजाजी मार्ग स्थित आवास पर रखा गया है। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीडीएस बिपिन रावत और तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने उनके अंतिम दर्शन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

कई दिनों से अस्पताल में थे भर्ती

प्रणब मुखर्जी 10 अगस्त से दिल्ली के आर्मी रिसर्च एंड रेफरल (आर एंड आर) अस्पताल में भर्ती थे। इसी दिन ब्रेन से क्लॉटिंग हटाने के लिए इमरजेंसी में सर्जरी की गई थी। इसके बाद से उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। वे कोरोना से संक्रमित भी हो गए थे। जिसके बाद सोमवार शाम को उनका निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार कोरोना प्रोटोकॉल के साथ किया जाएगा। वहीं प्रणब दा के निधन पर 7 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है।

यह खबर भी पढ़ें-हरिद्वार: बीजेपी विधायक महेश नेगी के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

संवाद365/काजल

53762

You may also like