राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रखी लोक भवन में भारत रत्न डॉ अंबेडकर स्मारक एवं सांस्कृतिक केंद्र की आधारशिला

June 29, 2021 | samvaad365

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंगलवार को लोक भवन में भारत रत्न डॉ अंबेडकर स्मारक एवं सांस्कृतिक केंद्र की आधारशिला रखी । इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा मौजूद रहे।इस मौके पर राष्ट्रपति का स्वागत करते हुए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि हम सभी के लिए यह गौरव की बात है कि देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के कर कमलों से संविधान निर्माता भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर मेमोरियल एवं सांस्कृतिक सेंटर का शिलान्यास हो रहा है। उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि यह स्मारक हमारे युवाओं के लिए एक प्रेरणा स्रोत होगा। हमारे संविधान के शिल्पकार बाबा साहेब पूरे देश के लिए सम्मान के प्रतीक हैं और उनका नाम स्वर्णाक्षरों में लिखा गया है. बता दे आपको 45.04 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले स्मारक में 750 लोगों की क्षमता वाला एक सभागार, पुस्तकालय, अनुसंधान केंद्र, चित्र गैलरी, संग्रहालय, एक बहुउद्देश्यीय सम्मेलन केंद्र, कैफेटेरिया, छात्रावास और अन्य सुविधाएं भी होंगी। सांस्कृतिक विभाग जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कर सकता है।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ें-गन्ने की पैदावार को लेकर गन्ना राज्य मंत्री यतीश्वरानंद ने की जरूरी बैठक नई किस्म के गन्ने के उत्पादन को बढ़ावा देने की कही बात

 

 

 

63202

You may also like