रीता बहुगुणा जोशी की पोती की मौत, दिवाली के दिन पटाखे से झुलसी थी 6 साल की पोती

November 17, 2020 | samvaad365

यूपी की प्रयागराज लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी के घर पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. दिवाली की रात पटाखे जलाते वक्त उनकी 6 साल की पोती कीया बुरी तरह झुलस गई थी, जिसकी मंगलवार को अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। दिवाली के दिन सांसद की बहू रिचा बेटी किया को लेकर पोनप्पा मार्ग स्थित अपने मायके गईं थीं जहां ये हादसा हुआ.

रीती बहुगुणा जोशी के मीडिया प्रभारी अभिषेक शुक्ल ने बताया की बहु के मायके में खेलने के दौरान किसी ने पटाखा जलाया  जिससे कीया बुरी तरह झुलस गई। जिसके बाद उसे तत्काल प्रयागराज के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसके 60 प्रतिशत तक जलने की जानकारी दी थी जिसके बाद से रिया का इलाज चल रहा था सांसद के इकलौते बेटे मयंक की इकलौती बेटी थी कीया.

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि आज दिल्ली में बच्चे को एयरलिफ्ट करने की योजना थी. उनकी मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हुए, मौर्य नेकहा, “बच्चा खेल रहा था मुझे बताया गया है कि वह इस वजह से जल गया था। हमने उसे दिल्ली एयरलिफ्ट करने का फैसला किया था, लेकिन हमें इस तरह की खबर की उम्मीद नहीं थी। मैं हैरान और दुखी हूं उनहोंने कहा की परिवार के साथ मेरी गहरी संवेदनाएं हैं.

सांसद ने बच्ची को इलाज के लिए दिल्ली ले जाने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से बात की थी, लेकिन एयरलिफ्ट करने से पहले ही पोती की मृत्यु हो गई।

(संवाद 365/डेस्क)

यह भी पढ़ें-सात दिसम्बर तक टिहरी बांध के ऊपर से बंद रहेगी वाहनों की आवाजाही

56008

You may also like