दुःखदः AN-32 विमान में कोई भी जीवित नहीं बच पाया…

June 13, 2019 | samvaad365

वायुसेना के लापता विमान एएन32 का मलबा वायुसेना को मिल चुका है. सर्च टीम इस विमान के क्रैश साइट पर पहुंची. लेकिन दुखद ये रहा कि इस क्रैश साइट पर सर्च टीम को कोई भी क्रू मेंबर जीवित नहीं मिल पाया. सभी 13 यात्रियों के परिवार वालों को भी ये सूचना वायुसेना के द्वारा दे दी गई है. इसके साथ ही वायु सेना ने सभी शहीदों को श्रद्धांजलि दी है. आपको बता दें कि वायुसेना को इस विमान का ब्लैक बॉक्स मिल चुका है.
ये विमान 3 जून को असम के जोरहाट से उड़ा था. जिसके बाद 11 जून को  इसका मलबा अरूणाचल प्रदेश के टेटो इलाके के पास दिखा था. तभी से ही यहां पर सर्च अभियान चलाया जा रहा है.

विमान में कौन कौन था
इस विमान में जीएम चार्ल्स, एच विनोद, आर थापा, ए तंवर, एस मोहंती, एमके गर्ग, केके मिश्रा, अनूप कुमार, शेरिन, एसके सिंह, पंकज, पुताली और राजेश कुमार थे.
संवाद 365/काजल

यह खबर भी पढ़ें-गजब है… पर्यटन स्थल धनोल्टी में एक भी ATM नहीं 

38397

You may also like