सूरत अग्निकांड: कोचिंग सेंटर में आग लगने से 20 मासूमों की मौत, अवैध रुप से चल रहा था कोचिंग सेंटर

May 25, 2019 | samvaad365

गुजरात: सूरत के सरथाणा में स्थित तक्षशिला कॉम्प्लेक्स में शुक्रवार को आग लगने से 20 छात्रों की मौत हो गई। कई बच्चों ने आग से बचने के लिए तीसरी और चौथी मंजिल से छलांग भी लगा दी। इस दर्दनाक घटना के बाद हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ है। दरअसल तक्षशिला आर्केड बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर स्थित कोचिंग सेंटर गैरकानूनी तरीके से बनाया गया था।

इस फ्लोर की छत को फाइबर से बनाया गया था। फाइबर में लगी आग पर काबू पाने में मुश्किल हुई। जिस कारण बच्चों को बचाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। वहीं इस मामले में सरथाणा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कर दी गई है। आईपीसी की धारा 304-बी के तहत मामला दर्ज किया गया है।

मामले की जांच सूरत क्राइम ब्रांच के एसीपी को सौंपी गई है। वहीं सूरत के पुलिस कमिश्नर सतीश शर्मा ने बताया कि हादसे में 20 छात्रों की जान गई है। वहीं कई छात्रों की हालत गंभीर भी है जिनका अस्पताल में ईलाज चल रहा है। अग्निकांड में तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है। फिलहाल कोचिंग सेंटर के संचालक समेत 2 अन्य लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। इस घटना के बाद प्रशासन ने सूरत में इस तरह के ट्यूशन क्लास पर प्रतिबंध लगा दिया है। फायर डिपार्टमेंट की एनओसी मिलने के बाद ही ट्यूशन क्लास चलेंगी।

यह खबर भी पढ़ें-रुद्रप्रयाग: गंगा अविरल यात्रा संदेश के जिले पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत

यह खबर भी पढ़ें-नैनीताल: 17वां गवर्नर गोल्फ कप टूर्नामेंट हुआ शुरू

संवाद365/नितिन आरेकर

37825

You may also like