अपनी कॉमेडी से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले ये मशहूर हास्य कलाकार नहीं देख पाए नए साल की सुबह…

January 1, 2019 | samvaad365

अपनी कॉमेडी से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले कादर खान सभी को हमेशा के लिए अलविदा कह कर चले गए। कादर खान काफ़ी समय से बीमार चल रहे थे जिसके चलते कुछ दिनों से उनकी हालत काफी गंभीर बनी हुई थी। कादर खान फिल्मों का ऐसा हीरा रहे जिनकी अदाकारी की लिस्ट काफी लंबी है। कादर खान ने न केवल फिल्मों में एक्टिंग की बल्कि कई अभिनेताओं के लिए डायलॉग भी लिखे।

कादर खान ने पिता अब्दुल रेहमान खान कंधार के थे तो मां इकबाल बेगर पिशिन की रहने वाली थीं। कादर खान के जन्म से पहले उनका परिवार काबुल में रहता था लेकिन तीन बड़े भाइयों की मौत के बाद कादर खान के माता-पिता घबराकर उन्हें लेकर मुंबई आ गए।

कादर खान का बचपन काफी गरीबी में रहा। यहां तक कि वह झोपड़ी में भी रहे। कहा जाता है ति पैरों में पहनने के लिए उनके पास चप्पल तक भी नहीं हुआ करती थी। जब भी कादर खान की मां उनके गंदे पैर देखती थीं तो समझ जाती थीं कि वह मस्जिद नहीं गए।

कहा जाता है कि कादर खान के पहले ड्रामे में एक्टिंग देखकर एक बुजुर्ग ने उन्हें 100 रुपए का नोट दिया था। कुछ साल तक तो कादर खान ने इस नोट को अपने पास रखा लेकिन बाद में गरीबी की वजह से खर्च कर दिया। फिल्मों में एक्टिंग के अलावा कादर खान लेखक भी थे। उनका मानना है कि अच्छा लेखक बनने के लिए जिंदगी में बहुत दुख से गुजरना जरूरी है।

कादर खान ने साल 1973 में पहली फिल्म ‘दाग’ में नजर आए थे। इस फिल्म में कादर खान वकील की भूमिका में थे। कहा जाता है कि कादर खान के कॉलेज ड्रामा में किए गए काम से दिलीप कुमार इतने इंप्रेस हुए थे कि उन्होंने कादर खान को दो फिल्मों ‘सगीना’ और ‘बैराग’ के लिए साइन कर लिया था।

कादर खान ने करीब 300 फिल्मों में काम किया। इसके साथ ही करीब हिंदी और उर्दू में 250 फिल्मों के डायलॉग भी लिखे। यहां तक कि राजेश खन्ना और मुमताज की साल 1974 में आई फिल्म ‘रोटी’ के लिए कादर खान ने ही डायलॉग लिखे थे। इस काम के लिए कादर खान को 1 लाख 21 हजार रुपए दिए गए थे।

फिल्मों के अलावा कादर खान ने टीवी इंडस्ट्री में भी अपना हाथ आजमाया। कादर खान एक कॉमेडी शो लेकर आए थे जिसका नाम हंसना मत था। इस सीरियल में कादर खान के अलावा शगुफ्ता अली, अंजू महेन्द्रू और हिमानी शिवपुरी भी थीं।  अमिताभ बच्चन की कई फिल्मों के अलावा कादर खान ने ‘हिम्मतवाला’, ‘कुली नंबर वन’, ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’, ‘खून भरी मांग’, ‘कर्मा’, ‘सरफरोश’ और ‘धर्मवीर’ जैसी कई सुपरहिट फिल्में शामिल हैं।

कादर खान आखिरी बार साल 2015 में आई फिल्म ‘दिमाग का दही’ में नजर आए थे। साल 2013 में कादर खान को फिल्मों में योगदान के लिए साहित्य शिरोमनी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। इसके साथ ही कादर खान बेस्ट कॉमेडियन और बेस्ट सपोर्टिंग रोल का अवॉर्ड भी जीत चुके हैं।

कहा जाता है कि एक वक्त ऐसा था कि कादर खान हीरोइनों से ज्यादा फेमस हो गए थे और दर्शक पोस्टर में उन्हें देखने के बाद ही फिल्म की टिकट खरीदते थे। कादर खान लंबे वक्त से सिनेमाजगत से दूर हैं और बेटे और बहू के साथ कनाडा में रहते हैं।

यह ख़बर भी पढ़े- घनसाली के इस गांव में है शिक्षा की एक उम्मीद, पढ़ें पूरी खबर

यह ख़बर भी पढ़े-  यहां झोपडियों में रहने वाले ग़रीब बच्चों के साथ मना रहे नया साल…

एंटरटेनमेंट डेस्क/संध्या सेमवाल

 

 

28959

You may also like