गुजरात में स्कूलों में जारी हुआ ये निर्देश,अब ‘येस सर’ या ‘प्रेजेंट सर’ नहीं बल्कि बोलना होगा ये…

January 1, 2019 | samvaad365

गुजरात में स्कूली बच्चे 1 जनवरी से ‘येस सर’ या ‘प्रेजेंट सर’ नहीं बल्कि ‘जय हिंद’ और ‘जय भारत’ बोलेंगे। ये निर्देश सोमवार को जारी हुई अधिसूचना में दिए गए हैं। ऐसा देशभक्ति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जा रहा है।

यह अधिसूचना प्राथमिक शिक्षा एवं गुजरात माध्यमिक निदेशालय और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जारी की है। इसके तहत सभी स्कूलों के कक्षा 1-12 तक के छात्रों को हाजिरी के समय ‘जय हिंद’ और ‘जय भारत’ बोलना होगा। बचपन से ही छात्रों में देशभक्ति की भावना जागृत करना इसका उद्देश्य है।

अधिसूचना के अनुसार, ये फैसला सोमवार को हुई बैठक में राज्य के शिक्षा मंत्री भूपेंद्र सिंह ने लिया। फैसले की कॉपी जिला शिक्षा अधिकारियों को सौंप दी गई है। इसमें निर्देश हैं कि 1 जनवरी से इस नियम को सभी स्कूलों में लागू किया जाएगा। यह नियम सरकारी, अनुदान सहायता और स्व-वित्तपोषित स्कूलों में लागू होगा।

यह ख़बर भी पढ़े- अपनी कॉमेडी से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले ये मशहूर हास्य कलाकार नहीं देख पाए नए साल की सुबह…

यह ख़बर भी पढ़े-गुजरात के फायर ब्रांड नेता हार्दिक पटेल ने बीजेपी को लेकर दिया बयान

गुजरात/नितिन आरेकर

28964

You may also like