MDH के विज्ञापन में आने वाले MDH के वो बुजुर्ग मालिक अब नहीं रहे

December 3, 2020 | samvaad365

MDH मसाले के मालिक पद्मविभूषण महाशय धर्मपाल गुलाटी का गुरुवार सुबह 5.30 बजे 98 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया

दिल्ली में पिछले 3 हफ्ते से उनका इलाज चल रहा था. उद्योग जगत में उनके अमूल्य योगदान के लिए 2019 में उनहें राष्ट्रपति द्वारा पद्मविभूषण से भी सम्मानित किया गया था. गुरुवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

पाकिस्तान के सियालकोट में  महाशय धर्मपाल गुलाटी का जन्म हुआ था.  विभाजन के बाद 20 साल की उम्र में उनका परिवार सब कुछ छोड़कर सितंबर 1947 में अमृतसर फिर कुछ दिन बाद दिल्ली आ गया.

धर्मपाल ने दिल्ली के कीर्तिनगर में कम पूंजी के साथ पहली फैक्ट्री लगाई। आज MDH देश-दुनिया में अपना स्वाद और खुशबू बिखेर रहा है। इसके मसाले लंदन, शारजाह, अमेरिका, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड, हॉन्गकॉन्ग, सिंगापुर समेत कई देशों में मिलते हैं। 1000 से ज्यादा डिस्ट्रीब्यूटर और चार लाख से ज्यादा रिटेल डीलर्स हैं. कंपनी का करीब 2000 करोड़ रुपए का कारोबार है.

(संवाद 365/डेस्क)

यह भी पढ़ें-हरिद्वार: बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, 4 चोरों से 14 बाइक बरामद

56335

You may also like