यूपी में गिरफ्तार हुए दो आतंकवादी, ATS ने की गिरफ्तारी

February 22, 2019 | samvaad365

14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद देश की सभी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो चुकी हैं। जिसके बाद शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए देवबंद से 2 आतंकवादियो को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आतंकवादियों का काम जैश-ए-मोहम्मद के लिए नए आतंकवादियों की भर्ती कराना था।

गिरफ्तारी के बाद उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि उनके पास बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है। गिरफ्तार किए गए आतंकियों के नाम हैं शाहनवाज अहमद तेली और आकिब अहमद है। ये दोनों ही बगैर एडमिशन के देवबंद में रह रहे थे। इनके पास से 32 बोर की गन और गोलियां बरामद की गई है। साथ ही दोनों के पास से जिहादी ऑडियो, वीडियो और लिखित सामग्री भी बरामद हुई है। इन संदिग्ध लोगों को ट्रॉजिक्ट रिमांड पर लिया जा रहा है।

डीजीपी ने बताया कि जैश आतंकी शाहनवाज अहमद तेली कश्मीर के कुलगाम का रहने वाला है जबकि आकिब अहमद पुलवामा का रहने वाला है। फिलहाल इनके बाकी साथियों की तलाश जारी है। दरअसल, जैश के इस मॉड्यूल को पकड़ने के लिए यूपी एटीएस ने गुरुवार को सहारनपुर के देवबंद में छापेमारी की थी। कई घरों और हॉस्टल्स में तलाशी ली गई। इस तलाशी में पुलिस ने काफी मात्रा में संदिग्ध सामग्री भी बरामद की गई है। एटीएस की छापेमारी में देवबंद के छात्रों में गुस्सा है।

यह खबर भी पढ़ें-पहाड़ के दूरस्थ क्षेत्रों में शिक्षा की नींव मजबूत कर रहा हैं हंस फाउंडेशन

यह खबर भी पढ़ें-पुलवामा टेरर अटैक के बाद मोदी सरकार का फैसला, श्रीनगर जाने के लिए जवानों को मिलेगी हवाई सेवा

संवाद365/काजल

32758

You may also like