भारत-चीन सेना के बीच हिंसक झड़प, देश के एक अफसर समेत दो जवान शहीद

June 16, 2020 | samvaad365

नई दिल्ली: भारत और चीन दोनों देशों की सेनाओं के बीच काफी वक्त से विवाद चल रहा है। वहीं  लाईन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर सोमवार रात को दोनों देशों का ये विवाद हिंसक झड़प में बदल गया। झड़प में भारतीय सेना के एक अफसर समेत दो जवान शहीद हो गए। दरअसल, सोमवार रात को गलवान घाटी के पास जब दोनों देशों के बीच बातचीत के बाद सबकुछ ठीक हो गया उस समय यह घटना हुई। वहीं भारतीय सेना की तरफ से जारी किए गए आधिकारिक बयान में कहा गया है, कि ‘गलवान घाटी में सोमवार की रात को डि-एस्केलेशन की प्रक्रिया के दौरान भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई। इस दौरान भारतीय सेना के एक अफसर और दो जवान शहीद हो गए हैं। दोनों देशों के वरिष्ठ सैन्य अधिकारी इस वक्त इस मामले को शांत करने के लिए बड़ी बैठक कर रहे हैं’। आपको बता दें कि 70 के दशक के बाद पहली बार एलएसी पर भारतीय जवानों की शहादत हुई है।

https://www.youtube.com/watch?v=LiAxr_N6UrM

यह खबर भी पढ़ें-रुद्रप्रयाग: स्वरोजगार की मिसाल बने अरूण चमोला… वाटर प्लांट से लोगों को भी दिया रोजगार

संवाद365/काजल

50875

You may also like