बिहार में हाहाकार… एक तरफ लू दूसरा चमकी बुखार…!

June 16, 2019 | samvaad365

बिहार में इन दिनों मौत का डबल अटैक देखने को मिल रहा है एक तरफ तो राज्य में लगातार चमकी बुखार से मरने की घटनाएं सामने आ रही हैं तो दूसरी तरफ अब गर्मी जानलेवा होती जा रही है. बिहार में इन दिनों चमकी बुखार का कहर देखने को मिल रहा है. मुजफ्फरपुर में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम यानि की चमकी बुखार से लगातार मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. अभी तक यहां पर 83 बच्चों की मौत हो चुकी है. वहीं देश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन सिंह भी मुजफ्फरपुर पहुंच गए हैं. हालांकि बिहार के मुख्यमंत्री डॉक्टरों को जरूरी कदम उठाने के निर्देश दे रहे हों लेकिन सच तो ये है कि सरकार चमकी बुखार के मामले में नाकाम रही है. अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चमकी बुखार से मरने वाले बच्चों के परिवार को 4 लाख रूपए सहायता देने की घोषणा की है.  इसके अलावा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वास्थ्य विभाग, जिला प्राशसन और डॉक्टरों को इस बीमारी से निपटने के लिए जरूरी कदम उठाने के लिए कहा है.

जानलेवा हो गई गर्मी

बिहार में शनिवार को ही 37 लोगों ने दम तोड़ दिया है. गया में चढ़ते पारा के साथ लोगों का जीना दुश्वार हो गया है. यहां पर शनिवार को तापमान 45 के पार पहुंचा और दोपहर होते-होते गर्म हवा ने लोगों की जान लेना भी शुरू कर दिया. शाम होते.होते लू में मरने वालों की संख्या अकेले गया में 12 तक जा पहुंची. 40 लोग अब भी अस्पताल में भर्ती हैं.  गया के अलावा औरंगाबाद में गर्मी ने 25 लोगों की मौत की नींद सुला दी.

स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन बिहार पहुंचे हैं चमकी बुखार तो सरकार के सामने चुनौती था ही लेकिन अब गर्मी और लू से एक ही दिन में 37 मौतों से भी सरकार के सामने चुनौती बढ़ गई है.

(संवाद 365/डेस्क)

यह खबर भी पढ़े – महाप्रलय के 6 सालः असंभव हुआ संभव आज केदारनाथ में टूट रहे रिकॉर्ड

 

38497

You may also like