बिहार में अपराधियों ने उखाड़ लिया 12 लाख रूपयों से भरा एटीएम

February 6, 2019 | samvaad365

शहर के घुघरीटाड़ मोहल्ले  में एटीएम तोड़ने में विफल रहे अपराधियों ने पूरी मशीन ही उखाड़ ली। इसे गाड़ी पर लादा और सुनसान जगह पर गैस कटर से काटने की कोशिश कर रहे थे कि तभी पुलिस को आते देख सभी अपराधी भाग खड़े हुए। यह एटीएम बैंक ऑफ इंडिया का था, बोधगया पुलिस ने इनोवा पर लदा एटीएम बोधगया – इटवा मार्ग पर धर्मांतरण वेदी के पास से बरामद किया। देर रात घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में पुलिस ने नाके बंदी कर दी।

अपराधी इनोवा के साथ एक ऑल्टो पर सवार थे। वह अंधेरे का लाभ उठा कर भागने में सफल रहे। सिटी एसपी अनिल कुमार ने बताया कि इनोवा गाड़ी पर एटीएम और गैस कटर लदा था। अपराधी एकांत समझकर यहाँ गैस कटर से उसे काटने का प्रयास कर रहे थे। इसी  बीच पुलिस पहुंच गई। उन्होंने कहा कि जब्त एटीएम को एफ एसएल की टीम के सामने खोला जाएगा। सूचना मिलते ही एक बैंक अधिकारी ने पुलिस को बताया कि एटीएम में 12 लाख 61 हजार 8 सौ रुपये डाले गए थे। कुछ राशि ग्राहकों द्वारा निकाली गई होगी।

यह खबर भी पढ़ें-खटीमा नगर पालिका ने आरटीआई कार्यकर्ता के खिलाफ जारी किया लाखों का भुगतान पत्र, पढ़ें पूरा मामला

यह खबर भी पढ़ें-बागेश्वर में 30वां सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम, यातायात नियमों को लेकर किया गया जागरुक

बिहार, गया/ प्रवीण ओझा

31977

You may also like