मथुरा: सुबह चरण और शाम को सर्वांग दर्शन देंगे ठाकुर श्रीबांकेबिहारी

May 3, 2022 | samvaad365

मथुरा धर्म नगरी वृंदावन में अक्षय तृतीया के दिन विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांके विहारी अपने भक्तों को देते है अपने चरणों के दर्शन जो कि वर्ष भर में सिर्फ आज ही दिन किये जाते है और इसके लिए मथुरा और वृन्दावन के मंदिरों मैं कई दिन पहले ही आने वाले भक्तों को कोई तकलीफ न हो इसके इंतजाम भी पहले ही कर लिए जाते है और खासकर विहारी जी मंदिर में इसका ख्याल रखा जाता है अक्षय तृतीया के लिए बांके विहारी जी का अलग से शृंगार किया जाता है और विहारी जी को सारे बदन पर चन्दन का लेप किया जाता है चन्दन जिसे कई दिन पहले से मंदिर के गोस्वामी मंदिर में घिसते है जिससे की भगवान् जी को तेज गर्मी से राहत मिल सके और उनके पैरों में चाँदी और सोने की पायल भी पहनाई जाती है

यहाँ पर आने वाला हर भक्त अपने मन में भगवान् की अलोकिक छवि को सजाकर आता है मगर साल में एक दिन होने वाले इस दर्शन का अपना ही अलग पुण्य मिलता है क्यूँ की अगर आपने साल में आज के दिन दर्शन कर लिए तो आपका जीबन धन्य हो गया भगवान् के सरीर से स्पर्श होकर आया चन्दन प्रसाद के रूप में सभी भक्तों को दिया जाता है मंदिर में आये लाखों श्रद्धालु बांके विहारी जी की जय जय कार कर भगवान् जी की लीला का गुडगान करते है और देश ही नहीं विदेशों से भी यहाँ पर लोग चरण दर्शन करने आते है बही भगवान् को आज सत्तू का भोग के साथ साथ ठाकुर जी के चरणों में कपूर केसर गुलाब जल आदि भी अर्पित किया जाता है बांके विहारी मंदिर के साथ साथ स्नेह बांके विहारी मंदिर में भी ये पर्व बड़े जोर शोर से मनाया जाता है जबकि इस दिन श्रद्धालु अपार संख्या में बिहारी जी के दर्शन करने वृंदावन पहुंचे और दर्शन कर ठाकुर जी का आशीर्वाद लिया

संवाद 365, अमित शर्मा

यह भी पढ़ें-उत्तराखण्ड के काशीपुर निवासी रैपर shlovij ने संस्कृत में पूरा रैप बनाकर रचा नया कीर्तिमान

75341

You may also like