रिलायंस कम्यूनिकेशन को अब तक का सबसे बड़ा घाटा… अनिल अंबानी ने दिया इस्तीफा

November 17, 2019 | samvaad365

देश में इन दिनों मंदी की बातें आम हैं. हर सेक्टर से घाटे की खबरें सामने आ रही हैं. लेकिन टेलिकॉम सेक्टर में अभूतपूर्व घाटा देखने को मिल रहा है. सूचना क्रांति के दौर में भी यह क्षेत्र खास तौर पर भारत में लड़खड़ाता हुआ दिख रहा है. रिलायंस कम्यूनिकेशन को गत तिमाही (जुलाई-सितंबर) में उसका अब तक का सबड़े बड़ा घाटा हुआ है. गौरतलब है कि रिलायंस कम्यूनिकेशन (आरकॉम) इस वक्त अपने दिवालियापन के दौर से गुजर रही है. ऐसे हालातों में कंपनी की स्थिति पिछली तिमाही में और भी ज्यादा गिर गई. अब रिलायंस कम्यूनिकेशन से निदेशक पद से अनिल अंबानी ने भी इस्तीफा दे दिया है.

कारपोरेट जगत में रिकॉर्ड घाटा

रिलायंस कम्यूनिकेशन ने पिछली तिमाही में 30,000 करोड़ से अधिक का घाटा दिखाया है जो कि भारतीय कारपोरेट जगत के इतिहास में अब तक का दूसरा सबसे बड़ा घाटा माना जा रहा है. इससे पहले दूसरी तिमाही में वोडाफोन आइडिया ने 51,000 करोड़ रूपए का घाटा दिखाया था जो कि कारपोरेट इतिहास के किसी भी तिमाही में अब तक का सबसे बड़ा घाटा बताया जा रहा है. खासतौर पर रिलयंस कम्यूनिकेशन के लिए उसका यह घाटा अब तक का सबसे बड़ा घाटा है.

अनिल अंबानी सहित चार इस्तीफे

आरकॉम को पिछली तिमाही में हुए घाटे के बाद एक बयान में कहा गया है कि अंबानी के अलावा चार और लोगों ने निदेशक का पद छोड़ा है. अब इन लोगों के इस्तीफे रिलायंस की कर्जदाता समिति यानी कि (सीओसी) के पास भेजा जाएगा.

क्यों हुआ इतना घाटा

इससे पहले यानी कि पिछले महीने सर्वोच्च न्यायालय ने एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (एजीआर) पर एक फैसला दिया था जिसके मुताबिक टेलिकॉम विभाग को रिलायंस कम्यूनिकेशन से 28,318 करोड़ लेने थे कंपनी ने इस रकम का प्रावधान अपने वित्तीय नतीजों में किया जिस वजह से यह घाटा 30 हजार करोड़ के पार पहुंच गया.

(संवाद 365/ दिग्विजय सिंह चौहान)

यह खबर भी पढ़ें-पर्यावरण प्रदूषणः हवा के बाद दिल्ली का पानी भी सबसे खराब… देहरादून के लिए भी चिंता की बात

 

 

43557

You may also like