फिर चढ़ी प्यार करने वालों की बलि, धारदार हथियार से शव के किए कई टुकड़े, फिर किया ये हाल…

February 12, 2019 | samvaad365

एक प्रेमी जोड़े को प्यार करना मंहगा पड़ गया, और प्यार करने की कीमत इस जोड़े को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। मामला बिहार के गया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र का है। वारदात में प्रेमी जोड़े की गला दबाकर हत्या कर दी गई और शव को टुकड़ों में काटकर पैमार नदी के पास प्रेट्रोल डाल कर जला दिया गया। वहीं पुलिस ने इस सनसनीखेज घटना में लड़की के पिता ,चाचा और ममेरे भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूछताछ की जा रही है वही हत्या की बात को तीनों ने कबूला है।

लड़के का नाम विकास और लड़की का नाम सीमा कुमारी बताया जा रहा है। बता दें की घटना मुफस्सिल थाना के मनियारी गांव की एक लड़की वजीरगंज थाना क्षेत्र के कारी शोभा गाँव के एक लड़के से प्रेम कर बैठी थी। लेकिन लड़की के परिजनों को यह मंजूर नहीं था, प्रेमी प्रेमिका पहले भी कई बार घर से भाग चुके थे और दोनों ने कही मंदिर में शादी भी कर ली थी।  वहीं कुछ दिन बाद जब लड़की घर लौटी, तो उसके परिवार वालों ने बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना ली थी, हालांकि इससे पहले लड़की के परिजनों ने लड़के पर अपहरण का मामला स्थानीय थाने में दर्ज करा दिया था।  दोनो जब घर आए तो पुलिस ने लड़की को कोर्ट में 164 का बयान दर्ज करवाने के बाद लड़की को अपने घर भेज दिया, वही जब लड़का कुछ दिनों बाद जेल से छुटकर बाहर आया तो उस संगीन वारदात को अंजाम दिया गया।

दोनों प्रेमियों की हत्या की करने की इस घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया जब विकास कुमार अपने रिश्तेदार के घर से वजीरंगज अपने घर लौट रहा था तभी रास्ते में पैमार पुल के पास उसे लड़की के परिजनो ने रोक लिया और उसकी हत्या कर दी, इतना ही नहीं इसके बाद लड़की के परिजनों ने लड़की को भी उसी जगह बुलाया और उसे भी मौत के घाट उतार दिया। जब हत्यारे परिजनों का मन इतने से भी न भरा तो उन्होंने दोनों के शवों को इकट्ठा कर धारदार हथियार से काट डाला और नदी में जला दिया। वहीं इस मामले में पुलिस जांच में जुट गई है और लड़की के तीनों परिजनों को गिरफ्तार कर लिया गया है दोनों के शव के अवशेष को इकट्ठा कर पुलिस तफ्तीश में जुट गई है, बताया जा रहा है कि इस हत्या के पीछे जाति विवाद शामिल है।

यह खबर भी पढ़ें-रुद्रप्रयाग में नमामि गंगे परियोजना के तहत रेत के टीले पर किया जा रहा है घाट निर्माणकार्य

यह खबर भी पढ़ें-पिथौरागढ़ में राष्ट्रीय राजमार्ग 9 में चल रहा है सड़क चौड़ीकरण का काम

बिहार, गया/प्रवीण ओझा

32304

You may also like