UP: योगीराज में फिर हुआ शूटआउट ऑपरेशन

March 29, 2019 | samvaad365

यूपी के योगी राज में पुलिस का शूटआउट ऑपरेशन जारी है, देर रात को गाजियाबाद से लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद बुलंदशहर आ रहे दो इनामी बाइक सवार बदमाशों और पुलिस के बीच एनएच 91 पर सिकंदराबाद में मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी गई। घायल बदमाशों पर 25-25  हज़ार रुपए  का इनाम था। पुलिस ने घायल बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है और इनामी बदमाशों के कब्जे से मोटरसाइकिल, पिस्टल, तमंचा, जिंदा व खोखा कारतूस बरामद किये गए हैं।

पुलिस की गोली लगने के बाद गिरफ्त में आए यह 25 -25 हज़ार रुपए के इनामी बदमाश कन्हैया और बिजेंदर, जो इस बाइक पर सवार होकर गाजियाबाद से बुलंदशहर में लूट की वारदात को अंजाम देने आ रहे थे, उसकी भनक पुलिस को लग गई थी जिसके बाद सिकंदराबाद पुलिस ने एनएच 91 पर जैसे ही बदमाशों को रुकने का इशारा किया तो पुलिस को देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी, दोनों तरफ से फायरिंग के दौरान कन्हैया और बिजेंदर के पैर में गोली लग गई। गोली लगने के बाद पुलिस ने दोनों बदमाशों को घेर कर दबोच लिया।

पुलिस की गिरफ्त में आया ये इनामी बदमाश कन्हैया है, जो खुद बता रहा है कि किस तरह से वो लूट की वारदात को अंजाम देने जा रहे थे। कन्हैया की मानें तो बुलंदशहर जेल में इसके साथी बंद है, जिन्हें छुड़ाने के लिए पैसे की जरूरत थी, और पैसों की जरूरत को पूरा करने के लिए यह बदमाश आज गाजियाबाद से बुलंदशहर में लूट की वारदात को अंजाम देने जा रहे थे। घायल बदमाशों पर आधा दर्जन से अधिक लूट मारपीट हत्या के प्रयास आदि संगीन धाराओं में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस ने घायल बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है।

यह खबर भी पढ़ें-पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र भंडारी ने बीजेपी पर बोला हमला

यह खबर भी पढ़ें-ओम गोपाल की भाजपा में धमाकेदार वापसी, सीएम त्रिवेंद्र ने जाहिर की खुशी

सिकंदराबाद/ब्यूरो रिपोर्ट

36417

You may also like