बड़कोट, उत्तरकाशी के 13 साल के अस्तित्व ने थाईलैंड में खेल प्रतियोगिता में जीते 2 गोल्ड

January 11, 2021 | samvaad365

उत्तराखंड के अस्तित्व डोभाल ने थाईलैंड में खेल प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाकर देश के साथ-साथ प्रदेश का भी नाम रोशन कर दिया है. उत्तरकाशी की नगर पंचायत बड़कोट के रहने वाले विनोद डोभाल के 13 वर्षीय बेटे अस्तित्व डोभाल ने वर्ष 2018 में थाईलैंड रूरल टूर्नामेंट स्केटिंग प्रतियोगिता में देश के लिए दो स्वर्ण पदक जीत कर विदेश में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया.

अपने हुनर के दम पर रवांई के अस्तित्व ने विदेश में देश और उत्तराखंड का नाम रोशन किया. अस्तित्व को उत्तरकाशी में प्रतिष्ठित तिलाड़ी सम्मान से भी नवाजा जा चुका है और अब उनकी झोली में उपलब्धियां आती चली जा रही हैं.

उत्तराखंड पीसीएस मेन्स परीक्षा में अस्तित्व डोभाल से संबंधित प्रश्न पूछा गया “उत्तराखंड के किस बालक ने थाईलैंड रूरल टूर्नामेंट स्केटिंग प्रतियोगिता में दो स्वर्ण पदक जीते हैं” उत्तराखंड की प्रतियोगिता परीक्षा से संबंधित पुस्तकों में भी अस्तित्व डोभाल से संबंधित प्रश्न छपने लगे हैं. छोटी अवधि में बड़ी उपलब्धियां अर्जित कर अस्तित्व डोभाल सबके लिए प्रेरणा स्रोत हैं.

(संवाद 365/डेस्क)

यह भी पढ़ें-कौशांबी- नलकूप पर सो रहे युवक की फावड़े से काट कर हत्या, पुलिस घटना की जांच में जुटी

57425

You may also like