5 लोकसभा सीट, 52 उम्मीदवार.. जानिए किसने, कहां से भरी चुनावी हुंकार 

April 1, 2019 | samvaad365

अल्मोड़ा से 6 प्रत्याशी चुनावी मैदान में, टिहरी और हरिद्वार सीटों पर 15-15 उम्मीदवार आजमाएंगे भाग्य

लोकसभा चुनाव के महासमर में नाम वापसी के बाद उत्तराखड की पांचों सीटों पर प्रत्याशियों की तस्वीर साफ हो गई है। उत्तराखंड की इन पांचों सीटों पर 11 अप्रैल को पहले चरण में होने वाले मतदान के लिए भाजपा, कांग्रेस और बसपा सहित कुल 52 उम्मीदवार मैदान में हैं। जहां टिहरी और हरिद्वार लोकसभा सीटों पर 15-15 उम्मीदवारों ने चुनावी ताल ठोकी है। तो वहीं अल्मोड़ा सीट से महज़ 6 प्रत्याशी ही चुनावी मैदान में उतरे हैं, यह आंकड़ा पांचों सीटों में सबसे कम है। जबकि पौड़ी गढ़वाल से 9 और नैनीताल लोकसभा सीट से 7 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमाएंगे। बता दें कि भाजपा और कांग्रेस के साथ ही क्षेत्रीय दल उत्तराखंड क्रांति दल ने भी प्रदेश की पांचों सीटों पर अपने दावेदार उतारे हैं। वहीं बसपा की बात करें तो पार्टी ने गढ़वाल सीट को छोड़कर बांकी की चारों सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं। हालांकि उत्तराखंड के राजनीतिक इतिहास पर गौर किया जाए तो यहां जनता ने आमतौर पर भाजपा और कांग्रेस जैसी बड़ी पार्टियों पर ही भरोसा जताया है। माना जा रहा है कि इस बार भी यह चुनावी दंगल इन दोनों पार्टियों के नाम ही रहेगा। फिलहाल सत्ताधारी बीजेपी ने तीन सीटों पर अपने वर्तमान सांसदों को ही उतारा है।

उत्तराखंड की पांचों सीटों में से टिहरी सीट की बात करें तो कांग्रेस से प्रीतम सिंह, बीजेपी से माला राज्य लक्ष्मी शाह, सीपीआई से राजेंद्र पुरोहित, बसपा से सत्यपाल, यूकेडी (डेमोक्रटिक) से अनु पन्त, सर्व विकास पार्टी से गौतम सिंह बिष्ट, यूकेडी से जय प्रकाश उपाध्याय, उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी से सीए संजय कुण्डलिया, तो वहीं गोपाल मणी, दौलत कुंवर, बृज भूषण करनवाल, ब्रह्म देव झा, मधु शाह, संजय गोयल, सरदार खान (पप्पू) निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरे हैं।

हरिद्वार लोकसभा सीट पर गौर करें तो भाजपा से रमेश पोखरियाल‘निशंक’, कांग्रेस से अम्बरीश कुमार, बसपा से डॉ. अंतरिक्ष सैनी, यूकेडी (डेमोक्रेटिक) से त्रिबिरेंद्र सिंह रावत, भारतीय सर्वोदय पार्टी से नरेंद्र चौहान, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) से फुरकान अली एडवोकेट, बहुजन मुक्ति पार्टी से भानपाल सिंह, हिन्दुस्तान निर्माण दल से रीनू, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक से ललित कुमार, उत्तराखंड क्रांति दल से सुरेंद्र कुमार उपाध्याय, वहीं आदिल, धर्मेंद्र, बची सिंह, ठाकुर मनीष सिंह वर्मा ‘स्वाभिमानी’ और शिशुपाल सिंह ने निर्दलीय चुनावी ताल ठोकी है।

पौड़ी गढ़वाल सीट पर भाजपा ने तीरथ सिंह रावत को, कांग्रेस ने मनीष खंडूरी को, यूकेडी (डेमोक्रेटिक) ने दिलेंदर पाल सिंह को, सोशलिस्ट युनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) ने डॉ. मुकेश सेमवाल, यूकेडी ने शांति प्रसाद भट्ट को उतारा है। तो वहीं आनन्दमणि दत्त जोशी, भगवत प्रसाद, डॉ. रामेंद्र सिंह भण्डारी, विनोद प्रसाद नौटियाल निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे।

नैनीताल-उधमसिंहनगर सीट पर भाजपा से अजय भट्ट, कांग्रेस से पूर्व सीएम हरीश रावत, बसपा से ई. नवनीत अग्रवाल, सीपीआई से कामरेड डॉ. कैलाश पाण्डेय, बहुजन मुक्ति पार्टी से इंजीनियर ज्योति प्रकाश टम्टा, प्रगतिशील लोक मंच से प्रेम प्रसाद आर्य, और निर्दलीय प्रत्याशी सुकुमार विश्वास अपनी किस्मत आजमाएंगे।

अल्मोड़ा सुरक्षित सीट पर भाजपा से अजय टम्टा, कांग्रेस से प्रदीप टम्टा, बसपा से एडवोकेट सुन्दर धौनी, यूकेडी से के एल आर्या, यूकेडी (डेमोक्रेटिक) से द्रौपदी वर्मा, उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी से एडवोकेट बिमला आर्या ने चुनावी बिगुल फूंका है।  

संवाद365 / पुष्पा पुण्डीर

36482

You may also like