ओपन यूनिवर्सिटी में हुई अवैध नियुक्तियों के खिलाफ कल सभी 70 विधानसभाओं में आप करेगी प्रदर्शन

September 4, 2021 | samvaad365

आम आदमी पार्टी युवा मोर्चा के अध्यक्ष दिगमोहन नेगी ने एक बयान जारी करते हए कहा कि ,उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत द्वारा अवैध नियुक्तियों के विरोध में कल आम आदमी पार्टी ,प्रदेश की सभी 70 विधानसभा सीटों पर उच्च शिक्षा मंत्री के इस्तीफे को लेकर प्रदर्शन करेगी ,जिसमें पार्टी के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होकर अपना विरोध जताते हुए पुतला दहन करेंगे।दिगमोहन नेगी ने बताया कि उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में जो नियुक्तियां की गई हैं ,वो नियुक्तियां उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत और कुलपति ने अपने करीबियों को और बीजेपी आरएसएस से जुड़े लोगों को दी । उन्होंने कहा राज्य में कई बेरोजगार हैं जो नौकरी के लिए सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे लेकिन मंत्री और कुलपति अपने चहेतों को अवैध तरीके से नौकरियां देकर राज्य के युवाओं के साथ धोखा कर रही है जिसके लिए कुलपति को तत्काल बर्खास्त कर शिक्षा मंत्री को भी अपना इस्तीफा दे देना चाहिए।

दिगमोहन नेगी ने कहा धन सिंह रावत ने ओपन यूनिवर्सिटी को बीजेपी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बना दिया जिसमें अपने पीआरओ,कुलपति के रिश्तेदार,आरएसएस से जुड़े लोगों समेत बीजेपी नेताओं। के रिश्तेदारों को नौकरियां दी जो सीधे तौर पर बेरोजगारों के साथ छलावा है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा,धन सिंह रावत को कैबिनेट से बाहर कर इन पदों में हुए भर्ती की जांच की जानी चाहिए और इन पदों पर काबिल बेरोजगार को नौकरी दी जानी चाहिए । इसके विरोध स्वरूप कल आप कार्यकर्ता सभी विधान सभाओं में प्रदर्शन करने जा रही है।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ें-नरेंद्रनगर : जंगल में बकरी चराने गए व्यक्ति की चट्टान के मलबे में दब कर हुई मौत

 

 

65801

You may also like