आप का मुख्यमंत्री पर निशाना जानिए कौन से बयान पर ‘आप’ को है एतराज, कहीं ये बातें

May 22, 2022 | samvaad365

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने आप पर जोरदार हमला किया है। दिल्ली में प्रदेश भाजपा कार्यालय में उत्तराखंड के प्रवासी नागरिकों के साथ संवाद करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब आम आदमी पार्टी का कोई नाम लेने वाला नहीं है।

उन्होंने कहा कि इस पार्टी को समाप्त करने की शुरुआत उत्तराखंड से हो गई है और राज्य में उसका नाम निशान मिट गया है अब वह यहां पुनर्जन्म भी नहीं ले पाएगी। जिसके बाद आम आदमी पार्टी ने भी बदहाल चार धाम यात्रा , कर्ज में डूबे प्रदेश को मुद्दा बनाते हुए सीएम धामी पर निशाना साधा है। आप के प्रदेश संगठन समन्वयक जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि सीएम धामी ने कल दिल्ली में आप को लेकर एक बयान दिया है जो देवभूमि में भाजपा के लोकतंत्र पर लगातार चोट करने और दूसरी पार्टियों में तोड़फोड़ करने के षड्यंत्र की पुष्टि करता है, आप ने सीएम यह बयान की तीखी निंदा करते हुए कहा कि दिल्ली और पंजाब में आप की सरकारें जनता की अपेक्षा के अनुरूप बेहतर कार्य कर रही हैं, जिसकी बदौलत हिमाचल हरियाणा में लोग आप से जुड़ रहे हैं और उससे घबराकर मुख्यमंत्री धामी ने इस तरह का गैर जिम्मेदाराना बयान दिया है। जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि मुख्यमंत्री को आप की चिंता छोड़ कर पहले चार धाम यात्रा को सुचारू करना चाहिए, क्योंकि सरकार की बदनामी से 20 दिन में करीब 60 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है, और सरकार यात्रियों को ठहराने और आने-जाने की व्यवस्थाएं करने में ना काम है इसलिए रजिस्ट्रेशन काउंटर बंद कर रही है। आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री धामी पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली में पिछले 5 दिन से उत्तराखंड की एक बेटी सरला रावत लापता है ऐसे में मुख्यमंत्री को आप की चिंता छोड़ कर पहले दिल्ली पुलिस से सरला रावत को ढूंढने के लिए कहते, लेकिन गनीमत रही कि कल सरला रावत मिल गई है। वहीं उन्होंने कहा कि आप की बुराई करने के लिए धामी को मुख्यमंत्री नहीं बनाए गए अब बल्कि उनको सीएम इसलिए बनाया गया है कि उनकी सरकार में राज्य एक लाख करोड़ से अधिक के कर्ज तले दबा दुआ है और आज राज्य का प्रत्येक नागरिक 66000 रुपए का कर्जदार है इसलिए मुख्यमंत्री को इस पर भी ध्यान देना चाहिए था।

संवाद 365, संदीप रावत

यह भी पढ़ें- दिल्ली: मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने पाञ्चजन्य मीडिया कॉन्क्लेव” में किया प्रतिभाग

 

76232

You may also like