आखिर ऐसा क्या हुआ के चार सहेलियों को एक साथ करनी पड़ी आत्महत्या,पढ़े पूरी खबर

February 5, 2019 | samvaad365

प्यार में सनकी आशिकों के किस्से तो हमने बहुत सुने हैं लेकिन आज हम आपसे रूबरू करवाएंगे सच्ची दोस्ती का ऐसा रूप जहां एक दुसरे का साथ पाने के लिए 4 सहेलियों ने मौत को गले लगा लिया जी हां घटना उत्तर गुजरात के बनासकांठा जिले की है जहां गुजरती नर्मदा कैनाल में सोमवार को चार सहेलियों ने कूदकर सामूहिक आत्महत्या कर ली है। अभी तक इनके शव नहीं मिले हैं। लेकिन पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइट नोट भी मिला है।

जानकारी के मुताबिक, अपरान्ह तीन बजे के करीब किसी ने पुलिस को फोन कर बताया कि देवपुरा से गुजर रही नर्मदा कैनाल में 20 से 30 साल की उम्र की चार युवतियों ने कूद कर जान दे दी है। सूचना मिलने के बाद दमकल जवानों के काफिले के साथ पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। इसके थोड़ी देर बाद स्थानीय विधायक गेनीबेन ठाकोर, जिला कलेक्टर सहित का काफिला भी घटनास्थल पर पहुंच गया। पुलिस ने बताया कि तैराकों की मदद से शवों को खोजा जा रहा है। घटनास्थल से लड़कियों के चप्पल और एक सुसाइट नोट मिला है। जिसमें इनकी पहचान वावा के देथली गांव के ठाकोर समुदाय की मीनाक्षी, जमना, शिल्पा और हकी के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि घटना की खबर मिलते ही उनके परिजन भी पहुंच गए हैं। प्राथमिक पूछताछ और सुसाइट नोट में जो उल्लेख किया गया है कि उससे पता चलता है कि चारों में से मीनाक्षी और शिल्पा को वाल्व की बीमारी थी। चारों में से तीन की शादी हो चुकी थी। लेकिन चारों को एक-दूसरे का साथ पसंद था। पुलिस ने बताया कि सुसाइट नोट में मीनाक्षी के नाम से उल्लेख किया गया है कि उसके सांस की बीमारी है तथा अन्य एक को ससुराल नहीं जाना है। पता चला है कि उसे पति नहीं पसंद था। ससुराल वाले उसे परेशान भी करते थे। पुलिस का मानना है कि चारों को बेस्ड फ्रेंड होने के नाते साथ रहना पसंद था और सभी अलग नहीं होना चाहती थी, इसलिए चारों ने यह कदम उठा लिया है। फिलहाल, मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

यह खबर भी पढ़े- सारदा चिटफंड घोटाला:सियासी ड्रामा अभी भी है जारी, कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार का क्या है कनेक्शन

यह खबर भी पढ़े- गुजरात के सचिवालय में घुसे तेंदुए का रेस्क्यू कर किया पिंजरे में कैद

गुजरात/नितिन आरेकर

31835

You may also like