वायुसेना को मिला AN-32 का मलबा… 3 जून से लापता था विमान

June 11, 2019 | samvaad365

एएन-32 विमान आपको याद ही होगा इन दिनों वायुसेना का ये विमान खूब चर्चाओं में रहा. चर्चाओं में इसलिए क्योंकि ये विमान 3 जून से लापता था और इस विमान में 13 लोग सवार थे. लापता होने के बाद चर्चाएं काफी ज्यादा थी कि आखिर वायुसेना का ये विमान कहा चला गया और और अब इस विमान को कौन ढूंढेगा. इस विमान का कुछ हिस्सा अब मिल गया है. बताया गया है कि सर्च ऑपरेशन के दौरान अरुणाचल प्रदेश के लिपो के उत्तर में विमान का सुराग मिला है. विमान के बाकी हिस्सों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. यह विमान 3 जून को असम के जोरहाट से उड़ान भर कर निकला था. और लापता हो गया था. इस विमान में 8 क्रू मेंबर समेत 13 लोग सवार थे.

यह खबर भी पढ़ें –शाबाश सोनम… बारातियों संग विदा होने से पहले एग्जाम देने पहुंची दुल्हन

खबर के मुताबिक बताया गया है कि इस विमान का मलबा एमआई 17 विमान ने ढूंढा है एमआई 17 विमान इसकी लोकेशन के उपर था. जहां पर इसका मलबा मिला है वो जगह सियांग जिले के पयूम में स्थित है. वायुसेना अब यह पता लगा रही है कि जो मलबा मिला है वह क्या लापता एएन-32 ट्रांसपोर्ट विमान का ही है.

संवाद 365/काजल

यह खबर भी पढ़ें –भेष बदलकर डीएम मंगेश ने जो कुछ भी किया वो गजब था… क्योंकि उसकी जरूरत थी..

38324

You may also like