आशीष गुरूजी तो याद ही होंगे…. अब उन्होंने एक और शानदार मुहिम शुरू की है जानिए…

November 11, 2019 | samvaad365

आशीष डंगवाल नाम के गुरूजी तो आपको याद ही होंगे. वहीं आशीष डंगवाल जिन्होंने सोशल मीडिया पर तब बड़ी अटेंशन ली थी जब उनका विदाई समारोह आयोजित किया गया था. और उस समारोह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हुई थी. पूरा गांव उनकी विदाई पर रो रहा था.

अब आशीष गुरूजी ने एक और शानदार काम किया गया है. इस बार उन्होंने जिम्मा उठाया है घराटों जिन्हें गढ़वाली में घट्ट कहा जाता है… उनके जीर्णोद्धार का. टिहरी के जौनपुर क्षेत्र में आशीष डंगवाल ने गरखेत के पुराने घराटों को एक नया रंग और रूप दिया है. सोशल मीडिया पर आशीष डंगवाल ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे स्कूली बच्चों ने घराट की तस्वीर ही बदल दी है.

ये देखिए आशीष डंगवाल की मुहिम का नया वीडियो

https://www.facebook.com/ashish.dangwal.1238/videos/2330109617097722/

उनके 13 स्कूली बच्चों ने जीर्ण शीर्ण अवस्था में आ चुके घराटों पर कलाकारी का बीड़ा उठाया है जिसकी शुरूआत भी हो गई है. वीडियो के माध्यम से आशीष डंगवाल ने यह संदेश दिया है कि उनका उद्देश्य है कि घराट जो कि उत्तराखंडी संस्कृति के प्रतीकों में से एक हैं उन्हें पुनर्जीवित किया जाए. उनका कहना है कि पर्यटन की दृष्टि से यह कारगर कदम हो सकता है और यह घराट पर्यटकों का भी ध्यान खींच सकते हैं. बकायदा इस अभियान को नाम भी दिया गया है …. मेरा घट बुलाए रे….

(संवाद 365/ काजल)

https://www.youtube.com/watch?v=LqJsQsBR1vc&t=2s

यह खबर भी पढ़ें-राज्य स्थापना दिवस के मौके पर दून में ‘भारत भारती उत्सव’ कार्यक्रम का आयोजन

43359

You may also like