अनोखे अंदाज में खिलौने बेचने वाले अवधेश दुबे गिरफ्तार..!

June 1, 2019 | samvaad365

ट्रेन में अपने अलग अंदाज में बच्चों के खिलौनों को बेचते हुए आपने अवधेश दूबे को तो जरूर देखा ही होगा. वही अवधेश दूबे जो अपने खिलौने बेचने के तरीके से अचानक चर्चाओं में आ गए. और देखते ही देखते ये सेल्समैन सोशल मीडिया की सनसनी बन गया. अवधेश दूबे जब भी खिलौने बेचते हैं तो किसी न किसी पंचलाइन का इस्तेमाल जरूर करते हैं और नेताओं पर भी टिप्पणी करते हैं. कारण यही था और इन्ही पंचलाइनों की वजह से अवधेश दूबे लोगों के बीच खूब लोकप्रिय हो गए. ट्रेन में लोगों का मनोरंजन करने लग गए. लेकिन यही फेम अब अवधेश दूबे के लिए मुसीबत बन गया.  अवधेश अपने स्टाइल से इतना फेमस हो गए कि लोग स्टेशन पर भी इनके साथ सेल्फी लेने लग गए. लेकिन इसी बीच अब पुलिस की रडार पर अवधेश आया और अवधेश को गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया गया. अवधेश को इसलिए गिरफ्तार किया गया क्योंकि उसके पास सामान बेचने का वेंडर लाइसेंस नहीं था. और इसीलिए सूरत रेलवे स्टेशन से रेलवे प्रोटेक्शन फ़ोर्स के जवानों ने अवधेश दूबे को गिरफ़्तार किया. अवधेश को 10 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. साथ ही अवधेश पर साढ़े तीन हज़ार रुपए का जुर्माना भी लगा. यूं तो कई ऐसे वेंडर हैं जो कि बिना लाइसेंस के ट्रेन में चलते हैं और सामान बेचते हैं. लेकिन अवधेश इसलिए पुलिस की रडार पर आ गया क्योंकि अब वो फेमस हो चुका था.

संवाद 365/काजल

यह खबर भी पढ़ें- चार धाम यात्राः लगातार बढ़ती जा रही है ध्यान गुफा की डिमांड

यह खबर भी पढ़ें-नंदा देवी ईस्ट को गए 8 पर्वतारोही लापता… तलाश जारी है

38027

You may also like