बागेश्वर: खाना देने से किया मना तो कर दी बुजुर्ग मकान मालिक महिला की हत्या

July 8, 2020 | samvaad365

बागेश्वर: बागेश्वर कोतवाली पुलिस अंतर्गत ठाकुरद्वारा वार्ड में चार जुलाई को एक बुजुर्ग महिला को उसके किरायेदार ने बड़ी बेरहमी से मौते के घाट उतार दिया था। इस मामले का खुलासा कोतवाली पुलिस ने दो दिन बाद कर दिया था, हत्यारोपी ने पुलिस पूछताछ में हत्या का कारण किराया मांगना और खाना नहीं देना बताया। नेपाली मूल का युवक बुजुर्ग महिला का किरायेदार था। युवक शराब के नशे में उसने अपने हाथों से महिला पर तबातोड़ कई वार किए। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गयी थी,  कोतवाली पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया। न्यायालय के निर्देश के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।

कोतवाली में पुलिस अधीक्षक रचिता जुयाल ने मामले का खुलासा किया। एसपी ने बताया कि पांच जुलाई को पुलिस हेल्पलाइन 112 नंबर में सूचना मिली की निवासी शव कमरे में पड़ा है। सूचना के बाद कोतवाल दलबल के साथ मौके पर गए। घटना की जांच शुरू कर दी। एसपी ने बताया कि आरोपी ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है। उसने बताया कि चार जुलाई की शाम वह शराब के नशे में था। नशे में ही वह कमरे में चला गया। कमरे में पहुंचकर उसने अम्मा से खाना मांगा तो अम्मा ने खाना नहीं दिया और किराया मांगने लगी। इस बात पर उसे गुस्सा आ गया और उसने अम्मा को जान से मार दिया। जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश किया। न्यायालय के निर्देश के बाद उसे अल्मोड़ा जेल भेज दिया गया।

https://youtu.be/-Pk4Tshw_ZM

यह खबर भी पढ़ें-COVID-19: प्रदेश में तेजी से बढ़ रहा है कोरोना का रिकवरी रेट, नए मामले बढ़ा सकते हैं चिंता

संवाद365/हिमांशु गढ़िया

51634

You may also like