बलिया: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने किया ABVP के सम्मेलन का शुभारंभ

December 15, 2019 | samvaad365

बलिया में एबीवीपी के गोरक्ष प्रान्त का 59वां प्रंतीय अधिवेशन नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर में शुरू हुआ. एबीवीपी के इस तीन दिवसीय अधिवेशन का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य ने मां सरस्वती व स्वामी विवेकानंद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया.

उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य ने कहा कि दुनिया के अंदर सबसे अधिक युवाओं वाला देश भारत है. युवाओं के हाथ देश का भविष्य है. प्रदेश सरकार हर वह कदम उठा रही है, जिसकी वर्तमान पीढ़ी को आवश्यकता है. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आज के युवा प्रतिभाशाली हैं. युवाओं के सुझाव को सरकार अमल में लाएगी.

महिला हिंसा पर बोलते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि आज महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चर्चा है. निर्भया, हैदराबाद और उन्नाव कांड जैसी घटनाएं सुनने को मिल रहीं हैं. इसपर सरकार गंभीर है और उचित कार्य किए जाएंगे.

(संवाद 365/ सागर कुमार) 

यह खबर भी पढ़ें-हरिद्वार: पुत्रमोह इतना कि बच्चा ही चुरा लिया

 

 

 

44475

You may also like