सावधान: कहीं आप भी तो नहीं कर रहे मिस्ड कॉल पर बैक कॉल, अगर हां तो ये ख़बर आपके लिए ही है…

January 2, 2019 | samvaad365

यदि आप भी मिस्ड कॉल के बाद फोन करते हैं तो आज ही बंद कर दीजिए, क्योंकि आपके साथ धोखा हो सकता है और आपकी पूरी कमाई किसी और के खाते में जा सकती है। जी हां मुंबई के एक बिजनेसमैन के मोबाइल नंबर पर 27-28 दिसंबर की आधी रात को 6 मिस्ड कॉल आए और उसके बाद उसके अलग-अलग अकाउंट से 1.86 करोड़ रुपये गायब हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित का नाम वी शाह बताया जा रहा है। शाह के फोन पर रात के 2 बजे +44 कोड वाले नंबर से 6 मिस्ड कॉल आए। बता दें कि यह ब्रिटेन का कोड है। उसके बाद उन्होंने सुबह में उस नंबर पर कॉल किया तो पता चला कि उनका खुद का सिम ही बंद हो गया है। इसके बाद जांच में पता चला कि शाह की शिकायत पर ही उनके नंबर को ब्लॉक कर दिया गया है।

उसके बाद शाह बैंक में गए तो पता चला कि उनके खाते से 1.86 करोड़ रुपये गायब हैं और अलग-अलग 14 खातों में पैसे भेजे गए हैं व कुल 28 ट्रांजेक्शन किए गए हैं। वहीं बैंक की कोशिशों के बाद सिर्फ 20 लाख रुपये वापस मिले हैं और बाकी पैसे नहीं मिल पाएंगे।

जांच में पता चला कि 27 दिसंबर को रात में 11.15 बजे शाह के नंबर से नए सिम कार्ड के लिए आवेदन किया गया और 2 बजे रात को उनके नंबर पर लगातार 6 मिस्ड कॉल आए। यह पूरा मामला सिम कार्ड स्वैपिंग का है। पुलिस के मुताबिक हैकर्स के पास शाह के सिम कार्ड की पूरी जानकारी थी।

साइबर एक्सपर्ट के मुताबिक हैकर्स को शाह के अकाउंट के बारे में जानकारी एक सॉफ्टवेयर के जरिए मिल गई थी। हालांकि आपको भी सर्तक रहने की जरूरत है और मिस्ड कॉल आने पर अनजान नंबर हो तो कॉल बैक ना ही करें।

यह ख़बर भी पढ़े- गुजरात में स्कूलों में जारी हुआ ये निर्देश,अब ‘येस सर’ या ‘प्रेजेंट सर’ नहीं बल्कि बोलना होगा ये…

यह ख़बर भी पढ़े- इस अस्पताल में मरीज़ के साथ हुआ कुछ ऐसा कि शर्म भी शर्म से शर्मसार हो जाए,पढ़े पूरा मामला

क्राइम डेस्क /संध्या सेमवाल

29092

You may also like