भारत-पाकिस्तान मैच से पहले… ‘पीछे देखो पीछे’ … क्या हैं आंकड़े 

June 15, 2019 | samvaad365

इन दिनों क्रिकेट का महाकुंभ चल रहा है. यानी कि क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019. क्रिकेट जगत में वो मैच जिसका हर किसी को इंतजार हो ता है. वो है भारत-पाकिस्तान का मैच. इस मैच के लिए न सिर्फ भारत और पकिस्तान के दर्शकों की उत्सुकता ज्यादा रहती है बल्कि दुनिया के बाकी देशों की नजर भी इस मैच पर रहती है. इतिहास गवाह रहा है कि जब भी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत पाकिस्तान आमने सामने होते हैं तो रोमांच अपनी चरम सीमा पर होता है. पाकिस्तान भारत का पड़ोसी मुल्क है लिहाजा सभी जानते हैं कि पाकिस्तान की स्थिति सीमा पर या फिर भारत के साथ कैसी रही है. खास बात ये है कि आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत पाकिस्तन से अभी तक एक भी मुकाबता नहीं हारा है. इस वर्ल्ड कप में भी एक बार फिर से दोनों टीमें रविवार को आमने सामने होंगी. और तब भी रोमांच अपनी चरम सीमा पर होगा. अब तक दोनों टीमों के बीच 6 बार विश्व कप में टक्कर हुई है लेकिन हर बार भारत की जीत हुई है.

यह खबर भी पढें- केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पहुंचे धनोल्टी

हालांकि इंटरनेशनल मुकाबलों की कुल बात करें तो पाकिस्तान ने ज्यादा मैच जीते हैं. दोनों देशों के बीच हुए 131 वनडे इंटरनेशनल मैचों में पाकिस्तान ने 73 मुकाबले जीते हैं. जबकि भारत को 54 मैचों में जीत मिली हैं. इसके अलावा 4 मैच बेनतीजा रहे हैं. दर्शक भी इस मैच का बेसबरी से इंतजार करते हैं. इंतजार इस कदर होता है कि मानो यही विश्व कप का फाइनल मैच हो.

क्या है विश्व कप का रिकॉर्ड ?


वर्ल्ड कप 1992
वर्ल्ड कप में भारत पकिस्तान का सामना पहली बार पांचवें संस्करण में हुआ था. 1992 के विश्व कप में भारत में पकिस्तान के सामने 217 रनों का लक्ष्य रखा था. इस मैच में सचिन तेंदुलकर की नाबाद 54 रनों की बदौलत भारत ने ये स्कोर बनाया. जवाब में पूरी पाक टीम 173 रनों पर सिमट गई थी.

वर्ल्ड कप 1996
क्रिकेट विश्व कप में दूसरी बार भारत की भिड़ंत पाकिस्तान से 1996 में हुई. एम चिन्नास्वामी मैदान पर ये मैच क्वार्टर फाइनल था. जिस नवजोत सिंह सिद्धू को आज पाकिस्तान चले जाने की सलाह दी जाती है. उसी खिलाड़ी ने उस विश्व कप में 93 रनों की पारी खेली थी. अजय जड़ेजा ने 45 रन बनाए थे और भारत ने 287 रनों का स्कोर बनाया. पाकिस्तान यहां भी हारा.

वर्ल्ड कप 1999
इस साल भारत ने पाक के खिलाफ 227 रनों का स्कोर बनाया. यहां भी सचिन ने 45 रनों की पारी खेली थी और राहुल द्रविड 61 रनों की कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भी 59 रन बनाए. वेंकटेश प्रसाद और जवागल श्रीनाथ की शानदार गेंदबाजी के सामने पाकिस्तान 180 रन पर ऑलआउट हो गया. वेंकटेश ने पांच विकेट लिए थे और श्रीनाथ ने तीन

वर्ल्ड कप 2003
इस वर्ल्ड कप के मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की सईद अनवर ने 101 रनों की शतकीय पारी खेली थी और पकिस्तान ने 273 रन बनाए. लेकिन यहां भी सचिन ने शानदार 98 रन बनाए जबकि युवराज ने नाबाद 50 और द्रविड़ ने नाबाद 44 जिसके चलते भारत ने ये मैच भी जीत लिया.

वर्ल्ड कप 2011
इस साल भारत विश्व विजेता बना था. पाकिस्तान के साथ हुए इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 260 रन बना इस मैच में भी मास्टर ब्लास्टर का जलवा रहा और सचिन ने 85 रनों की पारी खेली. लेकिन पाकिस्तान की टीम यहां भी 231 रन ही बना सकी और ये मैच भी हार गई.

वर्ल्ड कप 2015
2015 के विश्व कप में भारत पाकिस्तान का मुकाबला हुआ कोहली ने शानदार 107 रन बनाए रैना ने 74 और शिखर धवनद ने 73 रन पाकिस्तान के सामने लक्ष्य था 301 लेकिन पाकिस्तान की टीम 224 रनों पर ही ढेर हो गई. और भारत ने ये मैच बड़े अंतराज से जीत लिया.
यानी कि आंकड़े साफ कहते हैं कि जब भारत और पकिस्तान क्रिकेट विश्व में भिड़ते हैं तो कितना रोमांच होता है. इसलिए इस बार भी रविवार को होने वाले भारत पाक मैच पर ही सभी की नजरें हैं.(संवाद 365/ काजल)

यह खबर भी पढें-विवादों के चैंपियन ने पत्रकारिता के साथ जो किया है… उसकी चिंता सभी को होनी चाहिए…

38431

You may also like