भाभी जी घर पर नहीं अब राजनीती में हैं, पढ़े पूरा मामला

February 6, 2019 | samvaad365

टीवी के बहुचर्चित शो भाभी जी घर पर हैं और बिग बॉस 11 की विजेता शिल्पा शिंदे ने कांग्रेस में शामिल होने का फैसला लिया है। जी हां शिल्पा शिंदे ने मंगलवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में कांग्रेस का दामन थाम लिया। बता दें कि शिल्पा से पहले भी कई कलाकारों ने अलग-अलग पार्टियों का दामन थामा है। मुंबई कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पार्टी नेता चरण सिंह की उपस्थिति में शिल्पा शिंदे ने कांग्रेस ज्वाइन की । कमेटी के अध्यक्ष ने शिल्पा को बुके देकर पार्टी में उनका स्वागत किया।

मीडिया से बात करते हुए शिल्पा ने बताया कि ‘हां अभी मैंने पार्टी ज्वाइन की है। बाद में मैं चुनाव भी लड़ूंगी।’ जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने कांग्रेस का ही दामन क्यों थामा तो उन्होंने बताया कि ‘मुझे नहीं पता लेकिन मेरे पिता पहले कांग्रेस में थे। शरद पवार और सुशील कुमार शिंदे से उनकी अच्छी दोस्ती थी।’

शिल्पा ने आगे कहा कि ‘मैंने पूरी जिंदगी स्ट्रगल किया है। ऐसे में चुनाव लड़ना मेरे लिए कोई मुश्किल नहीं है। जब मुझे शो से बाहर किया गया तो कई लोगों ने मराठी मानुष का मुद्दा उठाया था जबकि कांग्रेस में ऐसा नहीं है। यहां जात-पात से मतलब नहीं है और सभी लोग समान हैं।’

यह खबर भी पढ़े- सीएम रावत ने कैप पहनाकर किया पुलिस लाइन में जूनियर ट्रैफिक फोर्स का शुभारंभ

यह खबर भी पढ़े- महात्मा गांधी के पुतले को गोली मारने वाली पूजा शकुन पांडे गिरफ्तार 

संवाद 365/संध्या सेमवाल

31919

You may also like