बड़ी राहत: केजरीवाल सरकार बेचेगी 23.90 रुपए प्रति किलो प्याज

September 28, 2019 | samvaad365

प्याज की बढ़ती कीमतों से परेशान लोगों के लिए एक अच्छी खबर हो सकती है लेकिन यह खबर सिर्फ दिल्ली वासियों के लिए है, दिल्ली सरकार प्याज की बढ़ी हुई कीमतों में बड़ी राहत देने जा रही है.

दिल्ली सरकार 23.90 रुपए प्रति किलो लोगों को सस्ता प्याज बेचेगी, सचिवालय में सीएम अरविंद केजरीवाल मोबाइल वेन को हरी झंडी दिखाकर इस योजना की शुरुआत करेंगे, दिल्ली सरकार की योजना है की प्रदेश में करीब 470 जगहों पर सस्ता प्याज बेचा जाएगा, इन 470 जगहों में 400 राशन की दुकान है एवं 70 मोबाइल बैन है. इस तरह से पूरी दिल्ली में 470 जगहों पर सस्ता  प्याज उपलब्ध होगा.

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इसका ऐलान करते हुए यह भी कहा कि वह लोगों से उम्मीद करते हैं कि वह भी इस मामले में ईमानदारी दिखाएं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका लाभ मिल सके.

प्याज खरीदने की कीमत भी केंद्र सरकार के द्वारा ही तय की गई है और उसी कीमत पर दिल्ली सरकार केंद्र सरकार से सस्ता प्याज खरीदेगी और जनता को बेचेगी आपको बता दें कि खुदरा बाजार में प्याज की कीमतें करीब 60 से ₹80 प्रति किलो तक पहुंच चुकी हैं।

(संवाद 365/ काजल )

 

41948

You may also like