केंद्रीय कैबिनेट की बैठक संपन्न, पीएम WiFi योजना को दी गई मंजूरी

December 9, 2020 | samvaad365

बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकररविशंकर प्रसाद और संतोष गंगवार ने कैबिनेट फैसलों की जानकारी दी. रविशंकर प्रसाद ने बताया कि सरकार देश में 1 करोड़ डाटा सेंटर खोलेगीइस योजना को प्रधानमंत्री वाई-फाई एक्सेस इंटरफेस नाम दिया गया है। जिसके जरिए देश में वाई-फाई की क्रांति लाई जाएगी.

इस योजना के तहत सरकार पब्लिक डाटा ऑफिस खोलेगीइसके लिए किसी लाइसेंस की जरूरत नहीं होगी. किसी भी मौजूदा दुकान को डाटा ऑफिस में बदला जाएगासरकार की ओर से डाटा ऑफिसडाटा एग्रिगेटरऐप सिस्टम के लिए 7 दिनों में सेंटर खोलने की इजाजत दी जाएगी. 

प्रसाद ने बताया कि लक्षद्वीप के द्वीपों में भी फाइबर कनेक्टविटी को जोड़ा जाएगाकोच्चि से लक्षद्वीप के 11 द्वीपों में 1000 दिन में कनेक्टविटी पहुंचाई जाएगी.

(संवाद 365/विकेश शाह)

यह भी पढ़ें-राजस्थान पंचायत चुनाव में कांग्रेस को लगा झटका बीजेपी को मिली ज्यादा सीटें

56472

You may also like