चारधाम यात्रा 2022: यमुनोत्री से 25 किलोमीटर पहले हाईवे का 15 मीटर हिस्सा धंसा, लगा है लंबा जाम, हजारों यात्री फंसे

May 19, 2022 | samvaad365

यमुनोत्री धाम जानेवालों के लिए एक बड़ी जानकारी है . बुधवार शाम हल्की बारिश के बीच करीब छह बजे रानाचट्टी के पास अचानक यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के निचले हिस्से में भूस्खलन हुआ और इसके कारण हाईवे का करीब 15 मीटर लंबा और तीन मीटर चौड़ा हिस्सा धंस गया है. ये भूस्खलन यमुनोत्री धाम से  25 किमी पहले रानाचट्टी के पास यमुनोत्री हाईवे के पास हुआ है. इसकी वजह से  यहां से केवल छोटे वाहन ही निकल पा रहे हैं, बड़े वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है. बसों के जरिये जानकीचट्टी से बड़कोट की ओर आने वाले 1200 और बड़कोट से जानकीचट्टी की ओर जाने वाले लगभग तीन हजार यात्री बड़कोट और स्यानाचट्टी के बीच फंस गए हैं

जिले के आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि सड़क के धंसने की वजह से लंबा जाम लगा हुआ है. उन्होंने बताया कि राणाचट्टी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण बड़कोट खंड की टीम हाईवे सुचारु करने में जुटी हुई है. पहाड़ी को काटकर सड़क को चौड़ा किया जाना है. लेकिन सड़क के ऊपरी तरफ चट्टान होने के कारण इसमें अभी समय लगेगा, इसलिए बड़े वाहनों की आवाजाही के लिए गुरुवार शाम तक रास्ता तैयार होने की संभावना है.

बड़कोट के थाना निरीक्षक गजेंद्र बहुगुणा ने बताया कि राना चट्टी से जानकीचट्टी के बीच बड़कोट लौटने वाली 24 बड़ी बसें और 17 मिनी बसें फंसी हैं. इन्हें जानकीचट्टी, खरसाली, फूलचट्टी, कृष्णाचट्टी, हनुमानचट्टी पड़ाव पर रोका गया है सड़क सुचारु होने पर ही यात्रियों की बसें निकल पाएंगी.

उत्तराखंड के यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग रानाचट्टी के पास भूस्खलन होने के कारण बड़े वाहनों के लिए अवरुद्ध हो गया है। एनएच की टीम मार्ग को खोलने के काम में जुटी है। बड़े वाहन रानाचट्टी से पहले ही सुरक्षित स्थान पर रोक दिए गए हैं। यात्रियों को होटलों में ठहराया गया है। पूर्ति विभाग को इन यात्रियों की व्यवस्था के लिए कहा गया है। एनएच बड़कोट ने मौके पर मशीनें तैनात कर दी हैं।

रात्रि में उक्त स्थान पर मार्ग खोलने का कार्य किया जाएगा। दोनों ओर से पुलिस भी तैनात है। बड़कोट से जाने वाले बड़े वाहन खरादी के पास रोक दिए गए हैं।  दूसरी ओर, केदारनाथ धाम में दर्शन करने आने वाले तीर्थयात्रियों को गौरीकुंड से केदारनाथ तक बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने और उनकी यात्रा को सुगम बनाने के लिए जिलाधिकारी ने दो-दो अफसरों को प्रतिदिन मार्ग का जायजा लेने के निर्देश दिए हैं।

संवाद 365, ज्योत्सना थपलियाल

यह भी पढ़ें- पिथौरागढ़- नाबालिक लड़की के साथ शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

76079

You may also like