बदरीनाथ धाम में CM योगी और CM त्रिवेंद्र ने की पूजा

November 17, 2020 | samvaad365

केदारनाथ धाम के दर्शन करने के बाद मंगलवार सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत बदरीनाथ धाम पहुंचे. दोनों मुख्यमंत्रियों ने यहां पूजा अर्चना की. केदारनाथ में भारी बर्फबारी के बाद दोनों CM त्रिवेंद्र और CM योगी सोमवार को केदारनाथ में फंस गए थे. जिसके बाद मंगलवार को मौसम खुलने के बाद दोनों बदरीनाथ धाम के लिए रवाना हुए.

बदरीनाथ धाम में एक कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत की मौजूदगी में एक गेस्ट हाउस का शिलान्यास भी किया. इस दौरान यूपी के सीएम ने कहा की, “सालों से चले आ रहे विवाद को खत्म करते हुए हम हरिद्वार का होटल अलकनंदा उत्तराखंड सरकार को सौंप रहे हैं”

बता दें की 19 नवंबर को बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होंने हैं. सोमवार को केदारनाथ और यमुनोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए थे उससे पहले 15 नवंबर को गंगोत्री धाम के कपाट भी शीतकाल के लिए 6 महीने के लिए बंद कर दिए गए थे.

(संवाद 365/डेस्क)

यह भी पढ़ें- बर्फबारी के बीच केदारनाथ धाम के कपाट बंद, CM त्रिवेंद्र और CM योगी रहे मौजूद

55995

You may also like