मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने ऋषिकेश और हरिद्वार शहर के बाइपास मार्गों के सम्बन्ध में बैठक की

April 13, 2023 | samvaad365

देहरादून – मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने सचिवालय में ऋषिकेश और हरिद्वार शहर के बाइपास मार्गों के सम्बन्ध में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एवं सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बैठक कर इन दोनों शहरों को जोड़ते हुए संयुक्त रूप से योजना तैयार करने के निर्देश दिए।

मुख्य सचिव ने कहा कि हरिद्वार और ऋषिकेश तीर्थ और योगा कैपिटल की दृष्टि से विश्वभर में प्रसिद्ध हैं। हरिद्वार और ऋषिकेश अलग-अलग शहर होने के बावजूद उसका ट्रैफिक प्लान पृथक-पृथक नहीं बनाया जा सकता। उन्होंने कहा कि इन दोनों शहरों को जोड़ते हुए संयुक्त प्लान पर कार्य किया जाए। इस अवसर पर प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु एवं प्रबन्ध निदेशक उत्तराखण्ड मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन जितेन्द्र त्यागी सहित भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एवं सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के अधिकारी उपस्थित थे।

87401

You may also like